![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/87224987/photo-87224987.jpg)
नई दिल्ली विराट कोहली (Virat Kohli) की कप्तानी वाली भारतीय क्रिकेट टीम आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2021 ( ICC Men's T20 World Cup 2021) में अपने अभियान की शुरुआत रविवार को चिर-प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान ( Match) के खिलाफ करेगी। दोनों टीमें टी20 विश्व कप में छठी बार भिड़ेंगी। भारत ने अपने दोनों वॉर्मअप मैच जीते। टीम इंडिया ने पहले अभ्यास मुकाबले में इंग्लैंड को जबकि दूसरे मैच में ऑस्ट्रेलिया को हराया वहीं पाकिस्तान की टीम को एक मुकाबले में जीत जबकि एक मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा। पाक ने पहला वॉर्मअप मैच विंडीज के खिलाफ जीता वहीं दूसरे मैच में साउथ अफ्रीका ने उसे पराजित किया। भारतीय टीम पाकिस्तान के खिलाफ विश्व कप में कभी नहीं हारी है। कोहली एंड कंपनी भी विपक्षी टीम पर अपना अजेय अभियान जारी रखने के इरादे से उतरेगी। हालांकि पाक के कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) का कहना है कि उनकी टीम इस बार भारत को हराएगी। भारत और पाकिस्तान की टीमें टी20 विश्व कप 2021 (IND vs PAK Live Stream) में कब होंगी आमने समाने ? भारत और पाकिस्तान की टीमें 24 अक्टूबर (रविवार) को आमने सामने होंगी। भारत और पाकिस्तान के बीच टी 20 वर्ल्ड कप का मैच कहां खेला जाएगा? भारत और पाकिस्तान बीच मुकाबला दुबई के दुबई अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम (Dubai International Cricket Stadium) में खेला जाएगा। कब शुरू होगा भारत बनाम पाकिस्तान के बीच मैच? भारत बनाम पाकिस्तान के बीच मुकाबला शाम 07:30 बजे से खेला जाएगा। भारत बनाम पाकिस्तान के बीच मैच में टॉस कितने बजे होगा? भारत बनाम पाकिस्तान मैच में टॉस भारतीय समयानुसार शाम 7:00 बजे होगा। भारत बनाम पाकिस्तानके बीच मैच का लाइव टेलीकास्ट () कहां देख सकते हैं? भारत बनाम पाकिस्तान के बीच मैच का लाइव टेलीकास्ट स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर देख सकते हैं। भारत बनाम पाकिस्तान के बीच मैच की ऑनलाइन लाइव स्ट्रीमिंग कहां देखें? भारत और पाकिस्तान (India vs Pakistan Live Streaming) मैच की ऑनलाइन लाइव स्ट्रीमिंग आप Disney+Hotstar पर देख सकते हैं। इसके अलावा मैच के लाइव अपडेट्स के लिए nbt.in लॉगिन कर सकते हैं।
No comments:
Post a Comment