![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/80225908/photo-80225908.jpg)
नई दिल्ली विराट कोहली ने अपनी पहली संतान के जन्म की खबर सोमवार को सोशल मीडिया पर साझा की। इसके बाद उन्हें चारों ओर से बधाइयां मिलने लगीं। एक ओर जहां ज्यादातर क्रिकेटरों ने औपचारिक तरीके से बधाई दी वहीं ने अलग ही अंदाज में टीम इंडिया के कप्तान को इस खुशखबरी पर शुभकामनाएं दीं। वॉर्नर ने कोहली को कुछ टिप्स ऑफर कीं। वॉर्नर के तीन बच्चे हैं। वॉर्नर ने कहा, 'मुबारक हो दोस्त। अगर कुछ टिप्स चाहिए हों तो मुझे डीएम (डायरेक्ट मेसेज) करना।' वॉर्नर और कोहली सोशल मीडिया पर काफी ऐक्टिव रहते हैं। कोहली ने भी कई बार ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी के टिक-टॉक वीडियो पर कॉमेंट किए हैं। विराट ने ऑस्ट्रेलिया दौरे से भारत लौटने से पहले वहां सात मुकाबले खेले थे। उन्होंने तीन टी20 इंटरनैशनल और तीन वनडे इंटरनैशनल के अलावा ऐडिलेड में टेस्ट मैच खेला था। वॉर्नर को भारत के खिलाफ वनडे इंटरनैशनल सीरीज के दौरान चोट लग गई थी। वॉर्नर टी20 सीरीज और पहला टेस्ट मैच नहीं खेले थे। इसके बाद सिडनी टेस्ट में उन्होंने वापसी की।
No comments:
Post a Comment