नई दिल्ली ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारतीय क्रिकेट टीम () सिडनी में खेले गए तीसरे टेस्ट मैच को पांचवें और अंतिम दिन ड्रॉ कराने में सफल रही। इसका ज्यादा श्रेय चेतश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) , रिषभ पंत (), () और रविचंद्रन अश्विन () को जाता है जिन्होंने सिडनी टेस्ट को बचाने के लिए एड़ी चोटी का जोर लगा दिया। ड्रेसिंग रूम में दिखा जीत जैसा माहौल भारतीय क्रिकेट टीम () के ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से सोमवार को ड्रेसिंग रूम का एक वीडियो शेयर किया गया जब रविचंद्रन अश्विन और हनुमा विहारी मेजबान टीम के खिलाफ टेस्ट को ड्रॉ कराकर नाबाद ड्रेसिंग रूम में लौट रहे हैं। इस वीडियो का कैप्शन था, ' हमने आपको ड्रेसिंग रूम से एससीजी (SCG) में ऐतिहासिक ड्रॉ के बाद की तस्वीरें दिखाई है। लंबे समय तक इसका स्वाद ले सकते हैं।' रहाणे ने अश्विन को गले लगाया सबसे पहले वीडियो में कार्यवाहक कप्तान अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) को अश्विन और विहारी को मुबारकबाद देते हुए देखा जा सकता है। अश्विन और रहाणे ने ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों की जमकर खबर ली। इसके बाद टीम के सभी सदस्य एक दूसरे को बधाई देते हुए दिखाई दे रहे हैं। क्रिकेट डॉट कॉम डॉट एयू ने टेस्ट मैच खत्म होने के बाद टीम इंडिया का एक वीडियो शेयर किया जिसमें टीम के हेड कोच रवि शास्त्री () को खिलाड़ियों को गले लगाते हुए देखा जा सकता है। चार मैचों की सीरीज इस समय 1-1 की बराबरी पर है। चौथा और अंतिम टेस्ट मैच 15 जनवरी से ब्रिसबेन में खेला जाएगा।
No comments:
Post a Comment