![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/88410601/photo-88410601.jpg)
जोहान्सबर्ग भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज से पहले साउथ अफ्रीका को बड़ा झटका लगा है। उनके घातक तेज गेंदबाज चोट की वजह से तीन मैचों की सीरीज से बाहर हो गए हैं। क्रिकेट साउथ अफ्रीका कने एक आधिकारिक बयान में कहा, 'उम्मीद की जा रही थी कि वह भारत के खिलाफ सीरीज से पहले रिकवर हो जाएंगे लेकिन ऐसा हो नहीं सका। फिलहाल वह विशेषज्ञों से बात कर रहे हैं ताकि उनकी सलाह से रिकवरी में मदद ली जा सके। उनके स्थान पर किसी खिलाड़ी को शामिल नहीं किया गया है।' बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच से पहले साउथ अफ्रीका की टीम अपनी अंतिम तैयारियों में जुटी है। इस साल जुलाई में वेस्टइंडीज के खिलाफ समाप्त हुई सीरीज के बाद यह टीम की पहली सीरीज है। साउथ अफ्रीका ने वेस्टइंडीज को उसी के घर में खेली गई टेस्ट सीरीज में 2-0 से हराया था। भारत और साउथ अफ्रीका यह सीरीज आईसीसी टेस्ट चैंपियनशिप का हिस्सा है।
No comments:
Post a Comment