![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/88411637/photo-88411637.jpg)
बेंगलुरु अब दुनिया कबड्डी का रोमांच देखेगी। प्रो कबड्डी लीग के सीजन 8 की शुरुआत 22 दिसंबर से हो रही है। ऑल-कैप्टन प्रेस कॉन्फ्रेंस में टीम के कप्तानों ने शुरुआती दिनों, अपनी-अपनी रणनीतियों, तैयारियों और इस सीजन में चमकने वाले युवा खिलाड़ियों के बारे में बात की। 12 टीमों के बीच ग्रुप स्टेज में 66 मुकाबले खेले जाएंगे। दो साल बाद होने जा रहा PKL कोरोना की वजह से प्रो कबड्डी लीग को स्थगित कर दिया गया था। दो साल के लंबे अंतराल के बाद होने जा रहे टूर्नामेंट को लेकर खिलाड़ियों में अलग उत्साह है। इसके लिए खिलाड़ी मैदान में उतरने को बेताब हैं। यह लीग दो साल के अंतराल के बाद खेला जा रहा है। यू मुम्बा ने पिछले सीजन का खिताब अपने नाम किया था। कोरोना की वजह से सारे मुकाबले सिर्फ एक जगह यानी बेंगलुरु में खाली स्टेडियम में खेले जाएंगे। कब-कहां और कैसे देखें लाइव एक्शन सीजन 8 का पहला मैच शाम 7:30 बजे से यूमुंबा और बेंगलुरु बुल्स के बीच खेला जाएगा। इसके बाद दूसरा मैच रात 8:30 बजे तेलुगु टाइटन्स और तमिल थलाइवाज के बीच खेला जाएगा। और फिर अंत में गत चैंपियन बंगाल वॉरियर्स का मुकाबला यू.पी. योद्धा से रात 9:30 बजे से होगा। प्रो कबड्डी लीग का सारा एक्शन स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क और डिज्नी+ हॉटस्टार पर लाइव और एक्सक्लूसिव देखने को मिलेगा। दो हाफ में होता है 40 मिनट का मैच पूरे खेल को दो हाफ में बांटा जाता है। एक हाफ 20 मिनट का होता है। एक मैच में हर टीम अधिकतर पांच खिलाड़ियों की अदला-बदली की जा सकती है। दोनों टीमों के पास एक-एक रिव्यू होता है। सही रिव्यू लेने पर रिव्यू बरकरार रहता है। बोनस प्वाइंट, सुपर रेड, सुपर टैकल, सुपर-10, हाई फाइव, डू ऑर डाइ रेड जैसे नियम इस लीग को और रोमांचक बनाते हैं। कौन किस टीम का कप्तान
- बंगाल वॉरियर्स: मनिंदर सिंह
- दबंग दिल्ली: केसी के जोगिंदर नरवाल
- गुजरात जायंट्स: सुनील कुमार
- बेंगलुरु बुल्स: पवन सहरावत
- हरियाणा स्टीलर्स: विकास कंडोला
- जयपुर पिंक पैंथर्स: दीपक हुड्डा
- पटना पाइरेट्स: प्रशांत कुमार राय
- पुनेरी पलटन: नितिन तोमर
- तमिल थलाइवाज: सुरजीत सिंह
- तेलुगु टाइटन्स: रोहित कुमार
- यूपी योद्धा: नितेश कुमार
- यू मुंबा: फजल अतरचली
No comments:
Post a Comment