![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/88086582/photo-88086582.jpg)
नई दिल्ली आखिरकार वही हुआ, जिसका डर था। कोरोना के नए वेरिएंट ओमीक्रोन के खतरे के बीच भारतीय टीम का साउथ अफ्रीका दौरा टल गया। बीसीसीआई के सचिव जय शाह ने शनिवार को इसकी जानकारी दी। हालांकि यह सीरीज कब होगी अभी इसकी जानकारी नहीं मिल पाई है। टीम इंडिया को नौ दिसंबर को जोहानिसबर्ग रवाना होना था। भारतीय टीम को दौरे पर तीन टेस्ट, तीन वनडे और चार टी-20 मैच खेलने थे। बीते दिनों भारतीय कप्तान विराट कोहली ने भी इस मसले पर स्पष्टता चाही थी। समाचार एजेंसी एएनआई से बातचीत करते हुए जय शाह ने बताया कि, 'हमारी क्रिकेट साउथ अफ्रीका से बात हो गई है। हमने उन्हें सूचित कर दिया है कि यह सीरीज जल्द ही किसी नई तारीख में खेली जाएगी।'
No comments:
Post a Comment