![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/88079589/photo-88079589.jpg)
नई दिल्ली मुंबई टेस्ट से पहले मयंक अग्रवाल की टीम में जगह को लेकर सवाल उठने शुरू हो गए थे। केएल राहुल के चोटिल होने और रोहित शर्मा को सीरीज में आराम देने के बाद अग्रवाल को हालांकि इस सीरीज में मौका मिला। अग्रवाल पहले टेस्ट में कुछ खास रन नहीं बना पाए। ऐसे में जब विराट कोहली टी20 सीरीज और पहले टेस्ट में आराम के बाद लौटे तो लग रहा था कि शायद अग्रवाल उनके लिए जगह बनाएं। हालांकि ऐसा नहीं हुआ। अग्रवाल के लिए यह मैच काफी अहम था। उन्होंने इस मौके का भरपूर फायदा भी उठाया। पहले दिन का खेल समाप्त होने पर भारत का स्कोर चार विकेट पर 221 रन था। अग्रवाल 120 रन बनाकर नाबाद पविलियन लौटे। अग्रवाल ने मौके का भरपूर फायदा उठाया और कमाल की पारी खेली। इस पारी के दम पर उन्होंने ओपनिंग के लिए अपना दावा दोबारा मजबूत कर लिया है। भारतीय टीम के पास अब पारी की शुरुआत करने के लिए कई विकल्प हैं। पूर्व सलामी बल्लेबाज वसीम जाफर ने इस पर मजाकिया ट्वीट किया है। जाफर ने फिल्म हेरा-फेरी के मीम का इस्तेमाल करते हुए ओपनर्स के सवाल पर ट्वीट किया है। जाफर ने ट्वीट के साथ कैप्शन दिया, 'वेलकम बैक मयंक अग्रवाल।' इस मीम में दिख रहा है कि रोहित, राहुल और गिल आपस में बात कर रहे हैं और मयंक अग्रवाल (परेश रावल) पूछ रहे है, 'क्या रे मंडली।' अगर परिस्थितियां इजाजत देंगी तो भारत को साउथ अफ्रीका का दौरा करना है। ऐसे में अग्रवाल ने शतक लगाकर भारतीय टीम प्रबंधन की चुनौती बढ़ा दी है।
No comments:
Post a Comment