दुबईभारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी सोमवार को आईसीसी टी20 विश्व कप के ग्रुप दो के एक मैच में नामीबिया के खिलाफ बांह पर काली पट्टी बांधकर खेल रहे हैं। कोहली की कप्तानी वाली टीम भारत को कई होनहार क्रिकेटर देने वाले कोच तारक सिन्हा () को श्रद्धांजलि दे रही है। मौजूदा विकेटकीपर ऋषभ पंत (Rishabh Pant) को क्रिकेट का ककहरा सीखाने वाले द्रोणाचार्य अवार्डी कोच तारक सिन्हा (Tarak Sinha) का शनिवार तड़के 3 बजे देहांत हो गया था। 71 वर्षीय 'उस्ताद जी' लंबे समय से कैंसर से जूझ रहे थे। उनके शरीर के कई अंगों ने काम करना भी बंद कर दिया था। सिन्हा () ने पंत के अलावा सलामी बल्लेबाज शिखर धवन (Shikhar Dhawan), पूर्व ओपनर आकाश चोपड़ा (Aakash Chopra) , पूर्व पेसर आशीष नेहरा, अतुल वासन और महिला टीम की पूर्व कप्तान अंजुम चोपड़ा जैसे इंटरनेशनल स्टार खिलाड़ी दिए। तारक देश प्रेम आजाद, गुरचरण सिंह, रमाकांत आचरेकर और सुनीता शर्मा के बाद द्रोणाचार्य पुरस्कार पाने वाले पांचवें क्रिकेट कोच थे। मैच में भारत ने नामीबिया के खिलाफ मैच में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। भारत ने एक बदलाव करते हुए वरूण चक्रवर्ती की जगह राहुल चाहर को अंतिम एकादश में जगह दी। नामीबिया ने भी एक बदलाव करते हुए कार्ल बिरकेनस्टॉक की जगह जेन फ्राइलिंक को मौका दिया है। भारतीय टी20 टीम के कप्तान के रूप में यह विराट कोहली का 50वां और अंतिम मैच है। टीम के मुख्य कोच के रूप में रवि शास्त्री का भी यह अंतिम मुकाबला है। प्लेइंग XI भारत: केएल राहुल, रोहित शर्मा, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत, हार्दिक पंड्या, रविचंद्रन अश्विन, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद शमी, राहुल चाहर, जसप्रीत बुमराह नामीबिया: स्टीफन बार्ड, माइकल वान लिंगन, क्रेग विलियम्स, गेरहार्ड इरासमस (कप्तान), जेन ग्रीन (विकेटकीपर), डेविड वीस, जेन फ्रालिंक, जेजे समित, जेन निकोल लोफ्टी इटन, रुबेन ट्रंपलमैन, बर्नार्ड स्कॉल्ट्ज। मौजूदा टॉप परफॉर्मर भारत-बैटर: लोकेश राहुल (4 मैच, 140 रन, स्ट्राइक रेट 153.84) बोलर: मोहम्मद शमी (मैच 4, विकेट 6, इकॉ. 8.53) नामीबिया-बैटर: डेविड वीस (7 मैच, 201 रन, स्ट्राइक रेट 131.37) बोलर: यान फ्रीलिंक (6 मैच, 8 विकेट, इकॉ. 7.26)
No comments:
Post a Comment