![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/87589129/photo-87589129.jpg)
दुबईभारतीय टीम T20 वर्ल्ड कप का आखिरी लीग मैच आज नामीबिया के खिलाफ खेल रही है। दुबई इंटरनैशनल स्टेडियम में होने वाला यह मैच महज औपचारिकता वाला है, लेकिन भारतीय टीम सेमीफाइनल में नहीं पहुंचने की निराशा से उबरकर बड़ी जीत दर्ज करना चाहेगी। टीम विराट कोहली को टी20 कप्तान के तौर पर उनके आखिरी मैच में बड़ी जीत के साथ विदाई भी देना चाहेगी। इस मैच में टॉस उतरते ही विराट कोहली ने अनोखी हाफ सेंचुरी पूरी की। वह भारतीय टीम की 50 मैचों में कप्तानी करने वाले धोनी के बाद दूसरे कप्तान बने, जबकि दुनिया के 7वें कप्तान हैं। धोनी ने टीम इंडिया की 72 मैचों में कप्तानी की थी। रोचक बात यह है कि विराट कोहली का कप्तान के तौर पर T20 में आखिरी मैच है। उन्होंने इस मैच में टॉस जीतकर पहले बोलिंग करने का फैसला किया, जबकि टीम में वरुण चक्रवर्ती की जगह राहल चाहर बदलाव के रूप में शामिल किए गए। 50 या उससे अधिक मैचों में कप्तानी करने वाले खिलाड़ी
- एमएस धोनी (भारत) - 72 मैच
- इयोन मोर्गन (इंग्लैंड) - 69 मैच
- विलियम पोर्टफील्ड (आयरलैंड) - 56 मैच
- आरोन फिंच (ऑस्ट्रेलिया) - 54 मैच
- केन विलियम्सन (न्यूजीलैंड) - 54 मैच
- अशगर अफगान (अफगानिस्तान) - 52 मैच
- विराट कोहली (भारत) - 50 मैच
No comments:
Post a Comment