नई दिल्ली विराट कोहली आखिरी बार नामीबिया के खिलाफ टी20 में कप्तानी करते हुए दिखाई दिए। कोहली ने पहले ही ऐलान कर दिया था कि टी20 विश्व कप 2021 के बाद वह इस फॉर्मेट की कप्तानी छोड़ देंगे। टीम इंडिया ने कोहली को जीत से विदाई दी। विराट बतौर कप्तान बैटिंग के लिए क्रीज पर नहीं उतरे। उन्होंने अपनी जगह सूर्यकुमार यादव को बल्लेबाजी के लिए भेजा जो अपना पहला वर्ल्ड कप मैच खेलने उतरे। सोशल मीडिया पर लागों ने कोहली की तारीफों के पूल बांधे। फैंस विराट के टी20 रेकॉर्ड को लेकर खूब तारीफ करते हुए नजर आए। यह मैच रवि शास्त्री के लिए भी बतौर कोच आखिरी रहा। शास्त्री का कार्यकाल विश्व कप तक था। इस मैच को भारत ने 9 विकेट से अपने नाम किया। सूर्यकुमार ने 19 गेंदों पर नाबाद 25 रन बनाए जिसमें 4 चौके शामिल थे। कोहली के इस फैसले को देख सोशल मीडिया पर उनकी खूब वाहवाही हो रही है। कोहली की कप्तानी का रेकॉर्ड भी जानिए विराट कोहली की कप्तानी में टीम इंडिया ने अब तक 49 टी-20 मैच खेले हैं। उन्होंने 29 गेम जीते हैं, 16 हारे हैं, जबकि उनमें से 4 मैच बेनतीजा रहा। एक कप्तान के रूप में, विराट कोहली ने भारत के लिए सबसे अधिक 1489 रन T20I रन बनाए। वह एमएस धोनी के बाद भारत के दूसरे सबसे सफल T20I कप्तान भी हैं, जिन्होंने 42 जीत हासिल की थी। बतौर कप्तान कैसे बल्लेबाज रहे कोहलीविराट कोहली ने कप्तान के रूप में सिर्फ 30 पारियों में 1000 T20I रन बनाए, जो दुनिया में सबसे तेज है। वह एकमात्र भारतीय कप्तान भी हैं, जिन्होंने टी-20i में हर सेना देश को अपने पिछवाड़े में हराया है। भारत ने न्यूजीलैंड में 5-0 से जीत दर्ज की, जबकि इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका में 2-1 का अंतर था। विराट के टीम चयन, पक्षपात और मैदान पर उनकी आक्रामक तेवर को लेकर काफी बहस हुई है। लेकिन, अगर आंकड़ों पर विचार किया जाए, तो वह भारत के सबसे बेहतरीन कप्तानों में से एक हैं। मौजूदा विश्व कप के शुरुआती दो मुकाबले गंवाने के बाद भारतीय टीम ने आखिर के तीनों मैच जीते। हालांकि तब तक देर हो चुकी थी। टीम इंडिया सेमीफाइनल में जगह बनाने से चूक ग
No comments:
Post a Comment