![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/87626252/photo-87626252.jpg)
नई दिल्ली विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन (Ishan Kishan) और श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) को न्यूजीलैंड के खिलाफ घरेलू टी20 (IND vs NZ T20 Series) सीरीज के लिए भारत की 16 सदस्यीय टीम में शामिल किया गया है। ईशान टी20 विश्व कप में टीम इंडिया का हिस्सा थे जबकि श्रेयस को रिजर्व खिलाड़ी के रूप में रखा गया था। भारतीय टीम मेहमान न्यूजीलैंड के खिलाफ 17 नवंबर से 3 मैचों की टी20 सीरीज खेलेगी। ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या को टीम से बाहर कर दिया गया है। पंड्या पिछले कुछ समय से फिटनेस की समस्या से जूझ रहे हैं। हार्दिक की पत्नी नताशा स्टैनकोविक (Natasa Stankovic) ने बुधवार को अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पेज पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वह समंदर में बोटिंग करती हुई नजर आ रही हैं। वीडियो में ईशान किशन और श्रेयस अय्यर भी बोटिंग करते दिखाई दे रहे हैं। नताशा सोशल मीडिया पर काफी ऐक्टिव रहती हैं। वह समय समय पर खुद की और हार्दिक सहित बेटे अगस्त्य की फोटो व वीडियो शेयर करती रहती हैं। उधर, भारतीय टीम का टी20 विश्व कप 2021 में अभियान जल्दी ही खत्म हो गया। टीम इंडिया ग्रुप चरण में ही बाहर हो गई। न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए रोहित शर्मा को कप्तान बनाया गया है वहीं विराट कोहली को आराम दिया गया है। टीम में कई नए खिलाड़ियों को मौका दिया गया है जबकि कई अनुभवी खिलाड़ियों की वापसी हुई है। जीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए 16 सदस्यीय भारतीय टीम इस प्रकार है: रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, रुतुराज गायकवाड़, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), वेंकटेश अय्यर, युजवेंद्र चहल, आर अश्विन, अक्षर पटेल , आवेश खान, भुवनेश्वर कुमार, दीपक चाहर, हर्षल पटेल और मोहम्मद सिराज।
No comments:
Post a Comment