![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/87628198/photo-87628198.jpg)
नई दिल्लीभारत में क्रिकेटर बनने की हसरत रखने वाला हर बच्चा नेशनल टीम में खेलना चाहता है। यकीन मानिए जब उसका यह सपना पूरा होता है तो वह उसकी जिंदगी का सबसे खास दिन होता है। कुछ ऐसा ही हुआ भारत के युवा गेंदबाज के साथ। उन्हें न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाली तीन मैचों की सीरीज के लिए भारतीय टी20 टीम में शामिल किया गया है। जब उनका सपना पूरा हुआ तो वह आशीर्वाद लेने सीधे एयरपोर्ट से अपने गुरु अमय खुराशिया के पास पहुंचे। तेज गेंदबाज के पिता आशिक खान ने इस बारे में बताया, ‘आवेश जब तीन महीने बाद आज (बुधवार) सुबह इंदौर लौटा, तो हम हवाई अड्डे से सीधे खुरासिया के घर पहुंचे और मेरे बेटे ने उनका आशीर्वाद लिया।’ आशिक खान याद करते हैं कि उनके बेटे के सपनों को कैसे पंख लगे। उन्होंने बताया, ‘मेरा बेटा पहले इंदौर कोल्ट्स क्रिकेट क्लब से जुड़ा। फिर अमय खुरासिया ने उसके हुनर को पहचानते हुए अपनी क्रिकेट अकादमी में प्रशिक्षण के लिए उसे चुना। इसके बाद उसने पीछे मुड़कर नहीं देखा।' बता दें कि अमय खुराशिया ने भारत के लिए 12 वनडे खेले। रोचक बात यह है कि उन्होंने भारतीय क्रिकेट टीम के लिए डेब्यू से पहले ही IAS की परीक्षा पास कर ली थी। जश्न के बीच खान ने कहा, ‘हर क्रिकेटर का सपना होता है कि वह अपने देश के लिए खेले और वह इसी सपने को हकीकत में बदलने के लिए मेहनत करता है। मेरा यह सपना अब पूरा हो गया है।' खान ने कहा कि पिछली घरेलू प्रतियोगिताओं और आईपीएल में उन्होंने अच्छा प्रदर्शन किया था जिससे उन्हें भारतीय टीम में जगह बनाने में मदद मिली। गौरतलब है कि आवेश खान के साथ ही इंदौर के हरफनमौला क्रिकेटर वेंकटेश अय्यर (26) ने भी न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाली तीन मैचों की श्रृंखला के लिए भारतीय टी20 टीम में जगह बनाई है। न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए 16 सदस्यीय भारतीय टीम इस प्रकार है: रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, रुतुराज गायकवाड़, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), वेंकटेश अय्यर, युजवेंद्र चहल, आर अश्विन, अक्षर पटेल , आवेश खान, भुवनेश्वर कुमार, दीपक चाहर, हर्षल पटेल और मोहम्मद सिराज।
No comments:
Post a Comment