![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/87634244/photo-87634244.jpg)
अबू धाबीन्यूजीलैंड ने इंग्लैंड को रोमांचक मुकाबले में 5 विकेट से हराते हुए टी-20 वर्ल्ड कप के खिताबी मुकाबले के लिए क्वॉलिफाइ कर लिया। उसकी फाइनल में पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच 11 नवंबर को होने वाले दूसरे सेमीफाइनल की विजेता टीम से भिड़ंत होगी। पहले सेमीफाइनल में 16वें ओवर तक इंग्लैंड टीम भारी दिख रही थी, लेकिन 17वें ओवर में ने ऐसी तूफानी बैटिंग की कि न्यूजीलैंड ने पासा पलट दिया। 17वां ओवर करने आए क्रिस जॉर्डन को नीशम ने टारगेट करते हुए 2 छक्के और एक चौका उड़ाया। इस ओवर में कुल 23 रन बने। नीशम ने पहली गेंद को स्क्वेयर लेग पर छक्का जड़ा तो तीसरी गेंद पर लॉन्ग ऑन पर चौका जड़ा। इसके बाद चौथी गेंद को लॉन्ग ऑन बाउंड्री से बार पहुंचाया। इसके अलावा इस ओवर में 2 वाइड और 2 लेग बाई के रूप में 4 अतिरिक्त रन भी बने। यहां से मैच का रुख बदल चुका था। नीशम ने 18वें ओवर की दूसरी गेंद पर फिर आदिल राशिद को छक्का उड़ाया। इसके बाद डैरिल मिचेल ने चौथी गेंद पर सिक्स लगाते हुए अपनी हाफ सेंचुरी पूरी की। इस ओवर से 14 रन बने। हालांकि, नीशम आखिरी गेंद पर आउट हो गए, लेकिन मैच का मिचेल ने मैच का रुख नहीं मुड़ने दिया। उन्होंने क्रिस वोक्स के द्वारा किए गए 19वें ओवर में 2 छक्के और एक चौका उड़ाते हुए टीम को 6 गेंद शेष रहते जीत दिला दी। न्यूजीलैंड का स्कोर एक समय दो विकेट पर 13 रन था लेकिन मिचेल ने 47 गेंदों पर चार चौकों और चार छक्कों की मदद से नाबाद 72 रन बनाए। उन्होंने डेवॉन कॉन्वे (38 गेंदों पर 46 रन, पांच चौके, छक्का) ने तीसरे विकेट के लिये 82 रन जोड़े। जेम्स नीशम ने 11 गेंदों पर तीन छक्कों की मदद से 27 रन की तूफानी पारी खेली जिससे न्यूजीलैंड ने 19 ओवर में पांच विकेट पर 167 रन बनाकर जीत दर्ज की।
No comments:
Post a Comment