![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/87831612/photo-87831612.jpg)
नई दिल्ली इंग्लैंड के क्रिकेटर सैम बिलिंग्स ने अपनी गर्लफ्रैंड सारा से सगाई कर ली है। दोनों लंबे समय से रिलेशनशिप में थे। 2015 में डेब्यू करने वाले 30 वर्षीय सैम बिलिंग्स यूएई-ओमान में खेले गए वर्ल्ड टी-20 में भी इंग्लिश टीम का हिस्सा थे। सोशल मीडिया पर अपनी मंगेतर के साथ तीन खूबसूरत तस्वीरें पोस्ट करते हुए इस विकेटकीपर बल्लेबाज ने दुनिया को यह खुशखबरी दी। फोटोज में सारा की अंगुली में इंगेजमेंट रिंग भी साफतौर पर देखी जा सकती है। सैम ने फोटो के साथ खुद को दुनिया का सबसे भाग्यशाली व्यक्ति भी बताया। मनोविज्ञान (Psychology) में ग्रेजुएट सारा कैंटले इंग्लैंड की ही रहने वाली है। साथ ही साथ टेनिस भी खेलती है और कई टूर्नामेंट भी जीत चुकी है। याद हो कि मनोविज्ञान मे प्राणी (मनुष्य, पशु आदि) के मानसिक प्रक्रियाओं (mental processes), अनुभवों, व्यवहाराें की पढ़ाई होती है। इस खास मौके पर पूरा क्रिकेट जगत सैम बिलिंग्स को बधाई दे रहा है। ऑस्ट्रेलिया के पेसर पैट कमिंस, कंगारू ऑलराउंडर बेन कटिंग, पेसर पीटर सिडल, इंग्लिश खिलाड़ी टाइमल मिल्स ने अपने साथी खिलाड़ी को मुबारकबाद दी। इंग्लैंड के लिए 25 वनडे, 33 टी-20 इंटरनेशनल मुकाबलों में क्रमश: 607 और 417 रन बनाने वाले सैम बिलिंग्स के नाम एक शतक और छह अर्धशतक भी दर्ज हैं। बीते कई समय से टीम से अंदर-बाहर होने वाले सैम बिलिंग्स एक बढ़िया बल्लेबाज हैं। वर्ल्ड टी-20 में इंग्लिश टीम के लिए भी उन्हें ज्यादा कुछ करने का मौका नहीं मिला। भारत के खिलाफ अभ्यास मैच में उनकी बल्लेबाजी ही नहीं आई। न्यूजीलैंड के खिलाफ उन्होंने नाबाद 27 रन जरूर बनाए, वही जिस सेमीफाइनल में हारकर उनकी टीम टूर्नामेंट से बाहर हुई, वहां भी वह बैटिंग का इंतजार ही करते रह गए। आईपीएल में चेन्नई सुपरकिंग्स की ओर से खेल चुके सैम बिंलिंग्स को 2021 के सीजन से पहले दिल्ली कैपिटल्स ने 2 करोड़ रुपये में खरीदा था। 187 टी-20 मुकाबलों का अनुभव रखने वाले बिलिंग्स ने इंडियन प्रीमियर लीग में 22 मुकाबले खेले हैं।
No comments:
Post a Comment