![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/87832292/photo-87832292.jpg)
नई दिल्ली भारतीय क्रिकेट टीम के ऑलराउंडर खिलाड़ी हार्दिक पंड्या ने अपने बेटे अगस्तया के साथ एक वीडियो पोस्ट किया है। इसमें वो अपने बच्चे के साथ बातचीत कर रहे हैं। 22 सेकंड के इस वीडियो को पंड्या के फैंस पसंद कर रहे हैं। इस वीडियो में अगस्तया कुत्ता और शेर की आवाजे निकाल रहा है। पंड्या के साथ उनका बेटा बेहद क्यूट लग रहा है। पंड्या अपने बच्चे की परवरिश किस तरह कर रहे हैं ये इस वीडियो में साफ नजर आ रहा है। हाल ही में यूएई से लौटते वक्त पंड्या विवादों में घिर गए थे जिसके बाद उन्होंने अपनी कीमती घड़ियों को लेकर सफाई भी दी थी। पंड्या अपनी फैमिली के साथ वक्त बिता रहे हैं और अपने बेटे के साथ मिलकर खूब मस्ती भी कर रहे हैं। पंड्या अपने बेटे अगस्तया से पूछते हैं कि अगस्तया कैसे हंसता है? उनके पूछने पर अगस्तया हंस कर बताता है। उसके बाद वो पूछते हैं कि अगस्तया कैसे रोता है तो वो तुरंत मुंह बनाकर बताता है कि अगस्तया कैसे रोता है। पंड्या भी बच्चे के साथ खूब एन्जॉय करते नजर आ रहे हैं। पंड्या का बेटा इसके बाद ताली बजाने लगता है। तब पंड्या क्लैपिंग, क्लैपिंक बोलकर बच्चे को हंसाते हैं। इसके बाद पंड्या फिर से पूछते हैं कि शेर कैसे बोलता है तब अगस्तया शेर की तरह दहाड़ मारकर बताता है और फिर आखिरी में पंड्या पूछते हैं कि कुत्ता से भौंकता है तो उनका बेटा कुत्ते की आवाज निकालकर वो भी बताया है।
No comments:
Post a Comment