![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/87833448/photo-87833448.jpg)
नई दिल्ली भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीसरा और आखिरी टी-20 मैच कोलकाता के ईडन गार्डेन में खेला जा रहा है। भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है। भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने सीरीज में लगातार तीसरी बार टॉस जीता है। भारतीय टीम में दो बदलाव हुए हैं। आर अश्विन को आराम दिया गया है उनकी जगह पर आज युजवेंद्र चहल गेंदबाजी करेंगे। इसके साथ ही केएल राहुल को भी आराम दिया गया है उनकी जगह पर ईशान किशन कप्तान रोहित शर्मा के साथ ओपनिंग करेंगे। भारत इस मैच को जीतकर न्यूजीलैंड को 3-0 से मात देने की कोशिश में रहेगा। भारत ने तीन मैचों की सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बनाई हुई है। वैसे तो यह मैच किसी औपचारिकता से कम नहीं, लेकिन बावजूद इसके रविवार को तीसरे और आखिरी टी-20 मैच में रिजर्व खिलाड़ियों को मौका दिया जा सकता है। टीम में कई बदलाव संभवछठे गेंदबाज को चुनने की दशा में वेंकटेश अय्यर से गेंदबाजी कराई जा सकती है चूंकि हुगली नदी से उठने वाली हवाओं से उन्हें अतिरिक्त स्विंग मिलेगी। ऋतुराज गायकवाड़, आवेश खान और ईशान किशन उम्मीद कर रहे होंगे कि कप्तान उन्हें इस मैच में मौका देंगे। गेंदबाजी में होंगे प्रयोगइसी तरह दीपक चाहर या भुवनेश्वर कुमार की जगह आवेश खान को उतारा जा सकता है। अक्षर पटेल या रविचंद्रन अश्विन की जगह युजवेंद्र चहल खेल सकते हैं। विश्व टेस्ट चैंपियनशिप से लगातार खेल रहे ऋषभ पंत की जगह ईशान किशन को मौका दिया जा सकता है। अश्विन की धमाकेदार वापसीइस श्रृंखला का सबसे बड़ा हासिल अश्विन का फॉर्म रहा, जिन्होंने दोनों मैचों में किफायती गेंदबाजी करके 23 और 19 रन देकर क्रमश: दो और एक विकेट लिया। वह ‘प्लेयर ऑफ द सीरिज’ पुरस्कार के दावेदार बन गए हैं जबकि चार साल तक उन्हें सीमित ओवरों की टीम में उतारा नहीं गया। भारत का स्क्वॉड: रोहित शर्मा (कप्तान), लोकेश राहुल, रुतुराज गायकवाड़, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत, इशान किशन, वेंकटेश अय्यर, युजवेंद्र चहल, आर अश्विन, अक्षर पटेल, आवेश खान, भुवनेश्वर कुमार, दीपक चाहर, हर्षल पटेल और मोहम्मद सिराज। न्यूजीलैंड का स्क्वॉड: टिम साउदी (कप्तान), टॉड एस्टल, ट्रेंट बोल्ट, मार्क चैपमैन, लॉकी फर्ग्युसन, मार्टिन गप्टिल, एडम मिल्ने, डेरिल मिशेल, जिमी नीशाम, ग्लेन फिलिप्स, मिशेल सेंटनर, टिम सीफर्ट और ईश सोढ़ी।
No comments:
Post a Comment