![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/87766288/photo-87766288.jpg)
जयपुरभारतीय टी-20 टीम के नवनियुक्त कप्तान न्यूजीलैंड पर मिली जीत से खुश हैं। उन्होंने कहा कि कहा, ‘हमने जितना सोचा था, यह उतना आसान नहीं रहा। इससे खिलाड़ियों को सबक मिला कि क्या करना चाहिए और हर समय पावर हिटिंग काम नहीं आती।’ उन्होंने कहा, ‘एक कप्तान के तौर पर मैं खुश हूं कि हम जीत गए। कुछ खिलाड़ियों की कमी खली लेकिन दूसरे खिलाड़ियों को अपनी क्षमता दिखाने का मौका मिला। गेंदबाजों की तारीफ करनी होगी जिन्होंने न्यूजीलैंड को 180 के पास जाने से रोक दिया जो एक समय मुमकिन लग रहा था।’ उन्होंने प्लेयर ऑफ द मैच और दमदार बोलिंग करने वाले रविचंद्रन की तारीफ की है। उन्होंने कहा कि सूर्या ने शानदार बल्लेबाजी की और इस तरह वह खेलते हैं, उन्होंने कुछ प्रतिशत शॉट भी खेले और स्पिन को बहुत अच्छा खेलते हैं और तेज गेंदबाजों के लिए गति का अच्छी तरह से उपयोग करते हैं। अश्विन दिल्ली कैपिटल्स के लिए अच्छी बोलिंग करते हैं। उन्होंने अहम मौके पर दो विकेट लेकर ब्रेक दिलाया। न्यूजीलैंड के कप्तान टिम साउदी ने कहा कि उनके बल्लेबाज पर्याप्त रन नहीं बना सके। उन्होंने कहा, ‘मार्क चैपमैन ने उम्दा बल्लेबाजी की लेकिन हम पर्याप्त रन नहीं बना सके। गेंदबाजों ने शुरुआत अपेक्षित नहीं रहने के बावजूद वापसी की और मैच को अंतिम ओवर तक ले गए जो सकारात्मक बात है। पिछले कुछ मैचों में हमारा प्रदर्शन फील्डिंग में शानदार रहा है जो आज दोहरा नहीं सके।’ जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में सूर्यकुमार यादव (62) की बेहतरीन पारी की बदौलत भारत ने न्यूजीलैंड को 5 विकेट से हरा दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए कीवी टीम ने 20 ओवरों में छह विकेट के नुकसान पर 164 रन बनाए थे। इसके जवाब में रनों का पीछा करने उतरी भारतीय टीम ने 19.4 ओवरों में ही पांच विकेट खोकर लक्ष्य को पूरा कर लिया। भारत की जीत के सूत्रधार सूर्यकुमार और रोहित रहे जिन्होंने क्रमश: 62 और 48 रन की पारियां खेली। सूर्यकुमार ने 40 गेंद की अपनी पारी में छह चौके और तीन छक्के जड़े जबकि रोहित ने 36 गेंदों का सामना करके पांच चौके और दो छक्के लगाए। के एल राहुल 15 रन बनाकर आउट हो गए जबकि टी20 विश्व कप से बाहर रहने के बाद टीम में वापसी करने वाले श्रेयस अय्यर सहज नहीं दिखे और पांच रन बनाकर अपना विकेट गंवा दिए।
No comments:
Post a Comment