भारत और न्यूजीलैंड के बीच आज तीन मैचों की टी20 सीरीज का पहला मैच जयपुर में खेला जाएगा। भारतीय टीम इस सीरीज से एक नए दौर की शुरुआत करेगी। रोहित शर्मा बतौर टी20 पूर्णकालिक कप्तान अपना पहला मैच खेलेंगे। राहुल द्रविड़ की भी सीनियर पुरुष टीम के साथ करियर की शुरुआत करेंगे।
अभी रविवार को न्यूजीलैंड ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपना टी20 वर्ल्ड कप 2021 का फाइनल मुकाबला खेला था। टीम को इसमें हार मिली थी। अब न्यूजीलैंड भारत के खिलाफ टी20 सीरीज खेलेगी। विराट कोहली इस सीरीज में आराम कर रहे हैं और न्यूजीलैंड की ओर से केन विलियमसन और काइली जैमीसन ने अपना नाम वापस ले लिया है। टिम साउदी न्यूजीलैंड की कमान संभालेंगे। रोहित शर्मा टीम इंडिया के टी20 कप्तान के रूप में अपने सफर का आगाज करेंगे।
क्या बात कर रहे होंगे रोहित
रोहित शर्मा की अगुआई में इस सीरीज में भारतीय टीम में कई नए खिलाड़ियों को शामिल किया गया है। इसमें विराट कोहली आराम कर रहे हैं। टीम इंडिया के नए कोच राहुल द्रविड़ ने युवाओं के साथ काफी काम किया है।
चहल की वापसी, हर्षल को मौका
हर्षल पटेल ने इस साल आईपीएल में सबसे ज्यादा विकेट लिए। यूएई में हुए चरण में उन्होंने अपने गति परिवर्तन से बल्लेबाजों को काफी परेशान किया लेकिन टी20 वर्ल्ड कप की टीम में उन्हें नहीं चुना गया। इस फैसले से कई लोग हैरान हुए। लेकिन इस सीरीज में वह टीम के साथ हैं। इसके अलावा युजवेंद्र चहल भी टी20 वर्ल्ड कप टीम में नहीं थे। पर चहल की अब वापसी हुई है।
युवाओं की फौज
टीम के लिए सबसे बड़ी चुनौती सबसे पहले संतुलन तैयार करना होगा। युवा खिलाड़ी तो हों लेकिन साथ ही टीम का बैलेंस भी बना रहे, यह टीम प्रबंधन की सबसे बड़ी चुनौती है।
केएल राहुल के साथ द्रविड़
केएल राहुल और राहुल द्रविड़ दोनों का संबंध कर्नाटक से है। राहुल द्रविड़ ने कर्नाटक से घरेलू क्रिकेट खेला। केएल राहुल कई बार कह चुके हैं कि उन्होंने राहुल द्रविड़ से काफी कुछ सीखा है। अब राहुल की निगरानी में वह कैसे खुद को निखारते हैं।
No comments:
Post a Comment