![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/87338387/photo-87338387.jpg)
नई दिल्ली अपने गेंदबाजों की धारदार गेंदबाजी के बाद ओपनर जेसन रॉय (Jason Roy) के 38 गेंदों पर खेली गई 61 रन की तूफानी पारी के दम पर इंग्लैंड ने टी20 विश्व कप 2021 सुपर 12 के ग्रुप 1 में बांग्लादेश को 8 विकेट से हरा दिया। इंग्लैंड 2 अंक लेकर अपने ग्रुप में टॉप पर इस जीत से इंग्लैंड की टीम 4 अंक लेकर अपने ग्रुप में टॉप पर है। अबुधाबी के शेख जायेद स्टेडियम में बांग्लादेश की ओर से रखे गए 125 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंग्लिश टीम 14.1 ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर 126 रन बनाकर मैच जीत लिया। जेसन रॉय ने करियर का 20वां अर्धशतक जड़ा जेसन रॉय ने टी20 करियर का 20वां अर्धशतक जड़ा। रॉय () ने अपनी अर्धशतकीय पारी में 60 गेंदों पर 5 चौके और 3 छक्का लगाया। उन्होंने 160 के अधिक के स्ट्राइक रेट से रन बनाए। जेसन रॉय का एक वीडियो इस समय सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो को आईसीसी ने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पेज पर अपलोड किया है। वीडियो में जेसन रॉय बांग्लादेश की पारी के 7वें ओवर में मेहदी हसन की दूसरी गेंद पर एक बड़ा शॉट खेलते हुए नजर आए। गेंद बाउंड्री लाइन से बाहर छक्के के लिए लैंड हुई। हालांकि इस दौरान वह बाउंड्री पर कैच होने से बाल बाल बच गए। फील्डर मोहम्मद नईम ने कैच को लपकने का प्रयास किया लेकिन वह इसमें सफल नहीं हो सके। आईसीसी ने वीडियो का कैप्शन लिखा, ' जेसन रॉय का जुरासिक सिक्स।' इंग्लैंड टी20 विश्व कप जीत का प्रबल दावेदार वीडियो में रॉय के इस शॉट खेलने से पहले एक फैन को मोम जैसे डायनासोर के एक पुतले पर मैच का लुत्फ लेते हुए दिखाया गया है। यह शख्स डायानासोर के पुतले पर बैठकर मैच को इंज्वॉय कर रहा है। इंग्लैंड की टीम वर्ल्ड कप जीत के प्रबल दावेदारों में शुमार है।
No comments:
Post a Comment