![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/87342107/photo-87342107.jpg)
नई दिल्ली भारतीय क्रिकेट टीम से दरकिनार किए गए अनुभवी विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) जुड़ना बच्चों के पिता बने हैं। कार्तिक की पत्नी और भारतीय स्क्वॉश प्लेयर दीपिका पल्लीकल (Dipika Pallikal) ने जुड़वा बेटों को जन्म दिया है। कार्तिक ने इसकी जानकारी अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर गुरुवार को दी। कार्तिक ने पत्नी दीपिका और अपने जुड़वा बच्चों के साथ अपनी डॉगी की फोटो शेयर कर खुशी का इजहार किया। आईपीएल (IPL) फ्रैंचाइजी कोलकाता नाइटराइडर्स (Kolkata Knight Riders) के पूर्व कप्तान कार्तिक ने फोटो शेयर करते हुए लिखा, ' हम 3 से 5 हो गए हैं। दीपिका और मुझे दो सुंदर पुत्र रत्न की प्राप्ति हुई है।' कार्तिक ने इस दौरान अपने बेटों का नाम भी बताया। उन्होंने लिखा, 'कबीर पल्लीकल कार्तिक (Kabir Pallikal Karthik) और जियान पल्लीकल कार्तिक (Zian Pallikal Karthik) । दूसरी ओर केकेआर फ्रैंचाइजी ने भी कार्तिक को पिता बनने पर बधाई दी है। केकेआर ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर लिखा, ' दीपिका पल्लीकल और दिनेश कार्तिक को दो जुड़ना बच्चों के माता पिता बनने पर बधाई। केकेआर में दो सदस्यों के जड़ने से हमारी फैमिली और बड़ी हो गई है।' कार्तिक और पल्लीकल ने 2015 में की थी शादी दिनेश कार्तिक और दीपिका पल्लीकल ने साल 2015 में हिंदू रितिरिवाज से शादी की थी। दोनों ने साल 2013 में सगाई की थी। दोनों शादी के 7 साल बाद पैरेंट्स बने हैं। कार्तिक ने अपनी पहली पत्नी निकिता से साल 2012 में तलाक ले लिया था। कार्तिक की यह दूसरी शादी है।
No comments:
Post a Comment