![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/87341653/photo-87341653.jpg)
नई दिल्लीइंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के अगले सत्र यानी 2022 के लिए रिटेंशन नियम सामने आ गए हैं। ईएसपीएनक्रिकइंफो की मानें तो पुरानी 8 टीमें अधिकतम 4 खिलाड़ियों को रिटेन कर सकती हैं, जबकि दो नई टीमें अहमदाबाद और लखनऊ नीलामी से ऑक्शन से ठीक पहले बाकी खिलाड़ियों की पूल से 3-3 खिलाड़ी चुन सकती हैं। हालांकि, किसी भी टीम को राइट टू मैच (RTM) की छूट नहीं होगी। रिपोर्ट की मानें तो इन नियमों को आईपीएल की कमिटी की ओर से इस सप्ताह फ्रैंचाइजियों के साथ अनौपचारिक चर्चा में स्पष्ट किया गया है। आईपीएल 2022 की नीलामी के लिए पर्स 90 करोड़ रुपये (लगभग 12 मिलियन अमरीकी डॉलर) होने की संभावना है। यह 2021 की नीलामी में 85 करोड़ रुपये था। 2018 की मेगा नीलामी में टीमों के पास 80 करोड़ रुपये थे, जिनमें से वे रिटेन किए गए खिलाड़ियों पर अधिकतम 33 करोड़ रुपये खर्च कर सकते थे। फिर टीमों को रिटेंशन और दो राइट-टू-मैच से पांच खिलाड़ियों को वापस खरीदने की अनुमति दी गई थी। ईएसपीएनक्रिकइंफो की रिपोर्ट के अनुसार, अगले साल कोई आरटीएम कार्ड नहीं होगा। फ्रैंचाइजी चार खिलाड़ियों को दो अलग-अलग कॉम्बिनेशन के तहत कर सकते हैं। पहला- तीन भारतीय और एक विदेशी, जबकि दूसरा- दो भारतीय और दो विदेशी। यानी टीम 4 में से तीन भारतीय और एक विदेशी को रिटेन करे या फिर दो देसी और दो विदेशी खिलाड़ी को अपने साथ रखे। दो नई फ्रैंचाइजी को दो भारतीय खिलाड़ियों और एक विदेशी खिलाड़ी को अनुमति दी गई है, लेकिन अभी तक इस बारे में कोई स्पष्टता नहीं है कि इन तीन खिलाड़ियों को अन्य टीमों द्वारा या बड़े नीलामी खिलाड़ी पूल से जारी करने की आवश्यकता है या नहीं। टीम में जाना अंततः खिलाड़ी की पसंद होगी, क्योंकि वह बेहतर सैलरी के लिए नीलामी पूल में वापस जाने का विकल्प चुन सकता है, भले ही उसकी वर्तमान टीम उसे बनाए रखना चाहती हो। खिलाड़ियों को रिटेन करने की समय सीमा नवंबर के अंत तक होने की संभावना है। पूरे मामले को इस तरह समझें
- फ्रैंचाइजियां अधिकतम 4 खिलाड़ियों को रिटेन कर सकती हैं।
- खिलाड़ी 3 देसी और 1 विदेशी हो सकता है। या फिर दो देसी और दो विदेशी।
- दो नई टीमें खिलाड़ियों की पूल से अधिकतम 3 खिलाड़ी (दो भारतीय और एक विदेशी) चुन सकती हैं।
- IPL 2022 ऑक्शन में राइट टू मैच का विकल्प नहीं होगा।
- IPL 2022 के लिए 90 करोड़ रुपये पर्स हो सकता है, जो पिछले सीजन में 85 करोड़ था।
No comments:
Post a Comment