![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/87264779/photo-87264779.jpg)
नई दिल्ली 'वक्त बदल गए...जज्बात बदल गए, मारो मुझे मारो।' यह वीडियो तो आपने दो साल पहले खूब देखे होंगे जब पाकिस्तानी फैन मोमिन के आंसू रूक नहीं रहे थे लेकिन अब उसी पाकिस्तानी फैन एक दूसरा वीडियो इस समय सोशल मीडिया पर छाया हुआ है। पाकिस्तान ने रविवार को टी20 विश्व कप 2021 में भारत को पहली बार मात दी। दुबई इंटरनैशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए आईसीसी टी20 विश्व कप 2021 सुपर 12 चरण के अपने पहले मैच में टीम इंडिया को 10 विकेट से हार मिली। इस जीत से पाकिस्तान में जश्न का माहौल है। इंटरनैशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने अपने सोशल मीडिया के ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर एक वीडियो अपलोड किया है जिसमें मोमिन यह कहते हैं, ' और इस दफा तो वाकई में मेरे वक्त बदल दिए, जज्बात बदल दिए, हालात बदल दिए। 10 विकेटों से यार। मतलब जीतने का एक तरीका होता है। मतलब इतनी बुरी तरह हराया यार। अब रेकॉर्ड तोड़ना था तो ऐसे तो हराना था ना।' पाकिस्तानी फैन के इस वीडियो को देख एक फैन ने लिखा, ' ये बंदा अपनी अलग ही दुनिया में जी रहा है तो दूसरे यूजर ने बीसीसीआई को टैग करते हुए कॉमेंट किया, ' हे भगवान, आईसीसी भी ट्रोल कर रहा है।' एक अन्य फैन ने कहा, ' पाकिस्तान ने भारत के खिलाफ अभी एक मैच जीता है। टूर्नामेंट नहीं। यदि पाकिस्तान टूर्नामेंट जीतना चाहता है तो उसे दोबारा टीम इंडिया से भिड़ना होगा।' 2019 वनडे वर्ल्ड कप के बाद मोमिन का डायलॉग हुआ था फेमस साल 2019 के वनडे वर्ल्ड कप में भारत ने पाकिस्तान को हराया था। उस मैच में हिटमैन रोहित शर्मा के बल्ले से 140 रन निकले थे वहीं कप्तान विराट कोहली ने 77 जबकि केएल राहुल ने 57 रन की पारी खेली थी। इस मैच में पाकिस्तान की हार के बाद मोमिन का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ था जिसमें वह हालात और जज्बात वाला डायलॉग बोलते हुए नजर आए थे। पाकिस्तान ने 151 रन पर भारत को रोका पाकिस्तान ने टॉस जीतकर भारत को 151 रन पर रोक दिया। इसके बाद उसने 13 गेंद बाकी रहते बिना कोई नुकसान के लक्ष्य हासिल कर लिया। कप्न्तान बाबर आजम और विकेटकीपर मोहम्मद रिजवान के बीच अटूट साझेदारियों के दम पर पाक ने 10 विकेट से मैच अपने नाम किया। भारत और पाक छठी बार टी20 विश्व कप में आमने सामने थे इससे पहले भारत ने आईसीसी टी20 विश्व कप में पाकिस्तान को 5 बार हराया था। दोनों टीमों के बीच टी20 विश्व कप में यह छठी भिड़ंत थी। वनडे विश्व कप में भी
No comments:
Post a Comment