![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/87259747/photo-87259747.jpg)
शारजाह मोहम्मद नबी की कप्तानी वाली अफगानिस्तान क्रिकेट टीम और काइल कोएत्जर की अगुआई वाली स्कॉटलैंड टीम आज आईसीसी टी20 विश्व कप 2021 सुपर 12 के अपने पहले मैच में आमने सामने है। यह मैच शारजाह में खेला जा रहा है। अफगानिस्तान ने टॉस जीतकर बैटिंग चुनी है। अगस्त में देश पर तालिबान के कब्जे के बाद से अफगानिस्तान के लोगों को मुश्किल दौर का सामना करना पड़ रहा है। स्वदेश में हालात के कारण क्रिकेटरों को अभ्यास का पर्याप्त मौका नहीं मिला और टीम के चयन को लेकर भी विवाद हो गया जब स्टार स्पिनर राशिद खान ने टीम की घोषणा के तुरंत बाद कप्तानी छोड़ दी। अंतिम लम्हों में कुछ बदलाव किए गए और अनुभवी ऑलराउंडर मोहम्मद नबी को दोबारा टीम की अगुआई की जिम्मेदारी सौंपी गई। स्कॉटलैंड की टीम के लिए अफगानिस्तान की फिरकी बोलिंग का सामना करना आसान नहीं होगा। राशिद खान, मोहम्मद नबी और मुजीब उर रहमान दुनिया के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों को भी परेशान करने में सक्षम हैं। शारजाह की धीमी और नीची रहती पिचों पर स्कॉटलैंड के बल्लेबाजों के लिए इनका सामना करना आसान नहीं होगा। आईसीसी रैंकिंग्स में राशिद नंबर तीन पर हैं जबकि मुजीब नंबर पांच पर। दोनों के पास दुनिया भर की टी20 लीग्स में खेलने का तजुर्बा है। राशिद आईपीएल में भी लगातार खेले हैं। आमना-सामना मैच 06 अफगानिस्तान जीता 06 स्कॉटलैंड 00 संभावित प्लेइंग XI अफगानिस्तान मोहम्मद शहजाद, हजरतुल्लाह जजाई, रहमतुल्लाह गुरबाज, मोहम्मद नबी (कप्तान), करीम जनत, असगर अफगान, नजीबुल्लाह जादरान, गुलबदीन नायब, राशिद खान, मुजीब उर रहमान, नवीन-उल-हक। स्कॉटलैंड काइल कोएत्जर (कप्तान), जॉर्ज मंसी, रिची बैरिंगटन, मैथ्यू क्रॉस (विकेटकीपर), कैलम मैकलाउड, माइकल लीस्क, क्रिस ग्रीव्स, मार्क वाट, जोश डेवी, सैफयान शरीफ, ब्रैड व्हील पिच और मौसम शारजाह की पिच पर शुक्रवार को खेले गए दोनों मुकाबलों में बल्लेबाजों के लिए टिक पाना मुश्किल हो रहा था। मतलब इस मुकाबले में भी गेंदबाजों का बोलबाला रहने वाला है। हालांकि बाद में बल्लेबाजी करने वाली टीम फायदे में रह सकती है। तापमान तापमान 33 डिग्री के आसपास रहेगा।
No comments:
Post a Comment