![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/87262602/photo-87262602.jpg)
नई दिल्ली इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2021) में 8 की बजाए 10 टीमें एक चमचमाती ट्रोफी के लिए जोर आजमाइश करती हुई नजर आएंगी। संजीव गोयनका (Sanjiv Goenka) की आरपी-एसजी समूह ने लखनऊ फ्रेंचाइजी 7090 करोड़ रुपये में खरीदी जबकि इंटरनैशनल इक्विटी निवेश फर्म सीवीसी कैपिटल ( franchise) ने अहमदाबाद फ्रेंचाइजी 5600 करोड़ रुपये की बोली लगाकर अपने नाम की। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) को 2022 से आईपीएल में हिस्सा लेने वाली दो नई टीमों से 10 हजार करोड़ रुपये के आसपास मिलने की उम्मीद थी लेकिन उसे 12,690 करोड़ रुपये की कमाई हुई। 'अब IPL का स्वरूप बदला हुआ स्वरूप है' BCCI के उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला (Rajiv Shukla) ने कहा, ' IPL में दो नई टीमें शामिल हुई हैं, यह हमारे लिए बहुत बड़ी सफलता की बात है। अब IPL का स्वरूप बदला हुआ स्वरूप है। उत्तर प्रदेश को IPL टीम मिली है, उत्तर प्रदेश के लोगों को बधाई। अहमदाबाद में बहुत अच्छा स्टेडियम है उनको टीम मिलना अच्छी बात है।' 2011 में भी 10 टीमों ने की थी शिरकत आईपीएल में पहली बार ऐसा नहीं होगा जब इसमें 10 टीमें भाग लेंगी। ऐसा एक दशक (2011) पहले भी हो चुका है। उस समय पुणे वॉरियर्स और कोच्चि टस्कर्स ने हिस्सा लिया था। हालांकि कोच्चि को विवाद की वजह से एक सीजन बाद हटा दिया गया था। ऐसा भी साफ हो चुका है कि इस सीजन में भी 2011 के फॉर्मेट को ही अपनाया जाएगा। इसमें सामान्य होम-अवे फॉर्मेट को खत्म कर दिया जाएगा। इसमें 60 की जगह कुल 74 मैच होंगे। 10 टीमों को 2 ग्रुप में बांटा जाएगा 2022 में 10 टीमों को 2 ग्रुप में बांटा जाएगा और टूर्नामेंट में 70 लीग मैच होंगे और चार प्लेऑफ मैच होंगे। सभी टीमें एक ही लीग टेबल का हिस्सा होंगी। हर टीम कुल मिलाकर 14 ही लीग मैच खेलेगी। ड्रॉ के आधार पर होगा तय हर टीम अपने ग्रुप की बाकी चार टीमों से होम-अवे मुकाबले खेलेंगी। इसके अलावा दूसरे ग्रुप की चार टीमों के साथ एक बार खेलेगी। ये मुकाबले या तो घरेलू मैदान पर होंगे या अवे। और बची हुई एक टीम से दो बार खेलेगी। ये मुकाबले होम और अवे के आधार पर होंगे। एक ड्रॉ के आधार पर यह तय किया जाएगा कि किस टीम से मैच एक बार होगा और किससे दो बार। आईपीएल 2013 में आठ से ज्यादा टीमें खेली थीं। तब कुल 9 टीमें खेली थीं और कुल 76 मुकाबले हुए थे। 2022 में होगा मेगा ऑक्शन आईपीएल 2022 () में खिलाड़ियों का मेगा ऑक्शन होगा। कई आइकन खिलाड़ी अन्य टीमों में जाते हुए दिखाई दे सकते हैं। दो नई टीमों के जुड़ने से मेगा ऑक्शन में कई नए खिलाड़ियों को भी प्रतिभा दिखाने का मौका मिलेगा। ये कंपनियां थीं दौड़ में फ्रेंचाइजी को खरीदने की दौड़ में पिछड़ने वाली बड़ी कंपनियों में गौतम अडानी का अडानी समूह शामिल है जिसने लगभग पांच हजार करोड़ रुपये की बोली लगाई थी। मैनचेस्टर यूनाईटेड का स्वामित्व रखने वाले ग्लेजर और टोरेंट समूह की बोली भी शीर्ष दो बोली में शामिल नहीं रही। 22 कंपनियों ने 10 लाख रुपये का निविदा दस्तावेज खरीदा था लेकिन नई टीमों का आधार मूल्य दो हजार करोड़ रुपये होने के कारण सिर्फ पांच या छह गंभीर दावेदार ही दौड़ में थे।
No comments:
Post a Comment