![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/87081976/photo-87081976.jpg)
नई दिल्ली भारतीय महिला क्रिकेट टीम की युवा सलामी बल्लेबाज शेफाली वर्मा (Shafali Verma) का बल्ला ऑस्ट्रेलिया की महिला बिग बैश लीग () में जमकर बोल रहा है। शेफाली की अर्धशतकीय पारी के दम पर सिडनी सिक्सर्स ने रविवार को होबार्ट हरिकेंस को 5 विकेट से पराजित कर दिया। होबार्ट हरिकेंस की ओर से रखे गए 126 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी सिडनी सिक्सर्स () टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही। उसके 14 रन पर दो विकेट गिर चुके थे। इसके बाद शेफाली ने कप्तान एलिस पेरी के साथ मिलकर पारी को आगे बढ़ाया। कप्तान एलिस पेरी और शेफाली ने दूसरे विकेट पर जोड़े 63 रन शेफाली और पेरी के बीच तीसरे विकेट के लिए 63 रन की साझेदारी हुई। पेरी के आउट होने के बाद शेफाली को निकोल बोल्टन का साथ मिला। दोनों ने चौथे विकेट पर 42 रन की साझेदारी निभाई। शेफाली ने 50 गेंदों पर खेली 57 रन की पारी शेफाली ने 50 गेंद में 6 चौकों की मदद से 57 रन की पारी खेली जिससे सिडनी की टीम ने 126 रन के लक्ष्य को आसानी से हासिल कर लिया। हरिकेंस ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 9 विकेट पर 125 रन बनाए थे। शेफाली के अलावा पेरी ने 33 गेंद में 27 रन की पारी खेली जिससे टीम ने 19.3 ओवर में पांच विकेट पर 129 रन बनाकर जीत दर्ज की। राधा यादव ने झटके 2 विकेट बाएं हाथ की स्पिनर राधा (Radha Yadav) ने हमवतन रिचा घोष ( Richa Ghosh 46 गेंद में 46 रन) और साशा मोलोनी (16 गेंद में 22 रन) को आउट करते हुए हरिकेंस को बड़ा स्कोर खड़ा करने से रोका। ब्रिसबेन हीट ने पर्थ स्कोरचर्स को 7 विकेट से मात दी एक अन्य मैच में लेग स्पिनर पूनम ने बेथ मूनी (40) और हीथर ग्राहम को आउट किया जिससे ब्रिसबेन हीट ने पर्थ स्कोरचर्स को सात विकेट पर 137 रन पर रोक दिया। हीट ने भी नौ विकेट पर 137 रन बनाए जिसके बाद स्कोरचर्स ने एक ओवर एलिमिनेटर में जीत दर्ज की।
No comments:
Post a Comment