![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/87082770/photo-87082770.jpg)
दुबई पूर्व भारतीय क्रिकेटर सुरेश रैना ने कहा है कि विराट कोहली टी20 विश्व कप जीतकर खेल के सबसे छोटे प्रारूप में अपनी कप्तानी की पारी का अंत करने के हकदार हैं। कोहली विश्व कप के बाद भारत की टी20 टीम की कप्तानी छोड़ देंगे और रैना ने कहा कि यह करिश्माई कप्तान टीम के अपने साथियों से शानदार विदाई का हकदार है। रैना ने आईसीसी के लिए अपने कॉलम में लिखा, 'आईसीसी पुरुष टी20 विश्व कप में भारत के लिए संदेश सामान्य है- विराट कोहली के लिए करो। इस टूर्नामेंट में वह कप्तान के रूप में संभवत: अंतिम बार उतरेंगे इसलिए उनके लिए यह बेहद महत्वपूर्ण है कि वह सभी को भरोसा दिलाएं कि हम यह कर सकते हैं और हमें उनका साथ देना होगा।' रैना ने लिखा, 'इस कारण से भारतीय प्रशंसक आईसीसी पुरुष टी20 विश्व कप 2021 के शुरू होने का इंतजार नहीं कर सकते। हमारे पास खिलाड़ी हैं, हमारे पास लय है- हमें सिर्फ मैदान पर उतरकर योजना को अमलीजामा पहनाना है।' पूर्व मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज ने कहा कि भारतीय खिलाड़ियों को यूएई में इंडियन प्रीमियर लीग में खेलने से विश्व कप के दौरान मदद मिल सकती है। बकौल रैना, 'हमारे सभी खिलाड़ी यूएई में हाल में संपन्न इंडियन प्रीमियर लीग में खेले हैं और वे इस माहौल में आठ या नौ मैच खेलकर शीर्ष फॉर्म में हैं। इससे सभी अन्य टीमों पर भारत का पलड़ा भारी है और मेरे नजरिए से यह भारत को टी20 विश्व कप जीतने का प्रबल दावेदार बनाता है।' रैना के मुताबिक, 'यूएई के हालात काफी हद तक भारत और पाकिस्तान की तरह भी हैं। यह एशियाई टीमों के पास अच्छा मौका है कि वे अपना स्वाभाविक खेल खेलें।' रैना का मानना है कि टूर्नामेंट में भारत की सफलता शीर्ष तीन बल्लेबाजों के प्रदर्शन पर निर्भर करेगी। ऋषभ पंत के लिए कही ये बात यूपी के इस पूर्व क्रिकेटर ने कहा, 'मेरी नजर में भारत की बल्लेबाजी की सफलता शीर्ष तीन पर निर्भर करती है। रोहित शर्मा का अतीत में आईसीसी प्रतियोगिताओं में अच्छा प्रदर्शन रहा है और आईपीएल भी उनके लिए काफी अच्छा रहा। हमें रोहित, लोकेश राहुल और विराट के 15 ओवर तक बल्लेबाजी करने और मंच तैयार करने की जरूरत है। वे ऐसा करके भारतीय टीम के लिए लय तैयार कर सकते हैं।' उन्होंने कहा, 'मध्यक्रम में काफी संयोजन हैं और बेशक ऋषभ पंत वहां अहम भूमिका निभाने वाला है। पावर हिटर के रूप में हार्दिक पंड्या भी काफी सक्षम है। लेकिन अगर पारी के उस चरण में शीर्ष तीन खिलाड़ी मौजूद रहते हैं तो ऐसा कोई लक्ष्य नहीं जिसे भारत हासिल नहीं कर सकता।' वरुण चक्रवर्ती निभा सकते हैं अहम भूमिका रैना का मानना है कि यूएई में पिचों की प्रकृति को देखते हुए रहस्यमयी स्पिनर वरु ण चक्रवर्ती टूर्नामेंट में भारत के लिए अहम भूमिका निभा सकते हैं। बाएं हाथ के पूर्व बल्लेबाज रैना ने कहा, 'आईपीएल में मेरा अनुभव था कि अगर बात रहस्यमयी स्पिनर की करें तो यूएई और ओमान में उन्हें खेलना काफी चुनौतीपूर्ण होगा। इससे वरुण चक्रवर्ती भारतीय गेंदबाजी आक्रमण में अहम खिलाड़ी बन जाता है। उसने दिखाया है कि वह पिच की गति का फायदा उठा सकता है।' रैना को साथ ही यकीन है कि भारत इस टूर्नामेंट में कुछ विशेष हासिल करेगा। उन्होंने कहा, 'वरुण ने सिर्फ तीन टी20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबले खेले हैं लेकिन मैं अनुभव की कमी को लेकर चिंतित नहीं हूं। टीम में काफी अनुभवी खिलाड़ी मौजूद हैं विशेषकर तेज गेंदबाजी आक्रमण में। हम लंबे समय से इस टी20 विश्व कप का इंतजार कर रहे हैं। पिछले दो साल मुश्किल रहे लेकिन मुझे लगता है कि यूएई और ओमान में हमें कुछ विशेष देखने को मिलेगा।'
No comments:
Post a Comment