![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/86759914/photo-86759914.jpg)
नई दिल्ली दिल्ली कैपिटल्स के युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) सोमवार को दुबई इंटरनैशनल क्रिकेट स्टेडियम में अपने मेंटोर एमएस धोनी (MS Dhoni) के सामने थे। पंत की अगुआई वाली दिल्ली और धोनी की कप्तानी वाली चेन्नई सुपरकिंग्स टीम आईपीएल 2021 के 50वें मैच में भिड़ी थीं। टॉस के दौरान पंत और धोनी में बेहतरीन बॉन्डिंग देखने को मिली। पंत ने टॉस जीतकर चेन्नई को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया। जब इयान बिशप (Ian Bishop) ने पंत से पूछा कि अपने मेंटोर के खिलाफ मुकाबले को लेकर वह कैसा महसूस कर रहे हैं, इसपर बाएं हाथ के बल्लेबाज पंत ने कहा, ' मैंने माही भाई से काफी कुछ सीखा है और अभी भी सिखता हूं, लेकिन इस वक्त वो मेरे 'प्रतिद्वंदी' हैं और उनसे बराबरी का मुकाबला करुंगा।' टॉस के बाद फील्डर पर धोनी और पंत खूब मस्ती करते हुए दिखाई दिए। दोनों का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें पंत अपने मेंटोर को निहारते हुए नजर आ रहे हैं जैसे मानों वह अपने बर्थडे के मौके पर माही से उनकी घड़ी गिफ्ट में मांग रहे हों। पंत आज अपना 24वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे हैं। धोनी और पंत की इस बॉन्डिंग को देख सोशल मीडिया पर फैंस दोनों की फोटो के साथ अलग अलग कॉमेंट कर रहे हैं। एक फैन ने ट्वीट किया, ' माही भाई, मुझे मेरे बर्थडे के मौके पर आप अपनी घड़ी दे दो।' दूसरे फैन ने लिखा, ' ऋषभ पंत अपने जन्मदिन पर धोनी से उनकी घड़ी गिफ्ट में मांग रहे हैं। दिल्ली और चेन्नई की टीमों का मौजूदा आईपीएल में सफर शानदार रहा है। दोनों टीमें आईपीएल 2021 के प्लेऑफ में पहुंच गई हैं। इस मुकाबले को जीतने वाली टीम टेबल में टॉप पर अपनी जगह सुनिश्चित कर लेगी।
No comments:
Post a Comment