![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/86755141/photo-86755141.jpg)
दुबई दिल्ली कैपिटल्स और चेन्नई सुपरकिंग्स की टीमें आईपीएल 2021 के 50वें मैच में आमने सामने हैं। दोनों टीमों के लिए मौजूदा सीजन अभी तक बेहतरीन रहा है। महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी वाली सीएसके और ऋषभ पंत की अगुआई वाली दिल्ली प्लेऑफ के लिए क्वॉलिफाई कर चुकी हैं। दोनों के 12-12 मुकाबलों से एकसमान 18-18 पॉइंट्स हैं। नेट रनरेट के मामले में बेहतर स्थिति में होने के चलते चेन्नै पहले जबकि दिल्ली की टीम दूसरे स्थान पर है। आज जब दोनों टेबल टॉपर टीमें आपस में भिड़ेंगी तो विजेता टीम टॉप पर पहुंच जाएगी और उसका टॉप-2 में बने रहना तय हो जाएगा जिससे फाइनल के लिए रास्ता आसान हो जाएगा। आमने सामने कुल मैच : 24 चेन्नै की जीत: 15 दिल्ली की जीत: 9 संभावित प्लेइंग XI चेन्नई सुपरकिंग्स रुतुराज गायकवाड, फाफ डुप्लेसिस, सुरेश रैना, अंबाति रायुडू, महेंद्र सिंह धोनी (कैप्टन), मोईन अली, रविंद्र जाडेजा, ड्वेन ब्रावो, शार्दुल ठाकुर,जोश हेजलवुड और दीपक चाहर। दिल्ली कैपिटल्स शिखर धवन, स्टीव स्मिथ, श्रेयस अय्यर, शिमरॉन हेटमायर, ऋषभ पंत (कैप्टन), ललित यादव, अक्षर पटेल, आर अश्विन, एनरिच नोर्त्जे, कागिसो रबाडा और अवेश खान। पिच व मौसम दुबई की पिच पर सीजन का आठवां मैच खेला जाएगा। यहां पिछले तीन मैचों से संकेत मिलता है कि टारगेट का पीछा करना आसान होता है। पहले बैटिंग करने वाली टीम 180 से ऊपर जाकर थोड़ा सुरक्षित महूसस कर सकती है। आसमान में बादल रहेंगे और तापमान 35 के आसपास रहेगा।
No comments:
Post a Comment