![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/86756540/photo-86756540.jpg)
नई दिल्ली भारतीय क्रिकेट टीम के युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत () आज अपना 24वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे हैं। इस समय यूएई में आईपीएल 2021 में दिल्ली कैपिटल्स की कप्तानी कर रहे पंत को जन्मदिन के मौके पर क्रिकेट जगत से लेकर फैंस की ओर से बधाइयों का तांता लगा हुआ है। सोशल मीडिया पर पंत को उनके फैंस अपने अपने अंदाज में शुभकामनाएं दे रहे हैं। भारतीय क्रिकेट टीम के सिंह (Yuvraj Singh) ने भी अपने अंदाज में इस विकेटकीपर को बधाई दी है। युवी ने पंत को टीम इंडिया का भविष्य के कप्तान के तौर पर उन्हें शुभकामनाएं दी है। युवी ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पेज पर पंत के साथ खुद की फोटो का वीडियो शेयर कर केक वाला इमोजी पोस्ट करते हुए लिखा, ' पाजी मेरा बर्थडे आ गया! सब जोर से बोलो हैप्पी बर्थडे। जन्मदिन मुबारक हो ऋषभ पंत। खूब मेहनत करो और तरक्की पाओ। भारत के भविष्य के कप्तान को जन्मदिन की शुभकामनाएं और आईपीएल और टी20 विश्व कप के लिए गुड लक। ढेर सारा प्यार और बधाइयां।' पंत को बधाई देने वालों में उनकी बहन साक्षी पंत, दिनेश कार्तिक, मोहम्मद कैफ, बीसीसीआई, इरफान पठान और पार्थ जिंदल आदि भी शामिल रहे। 24 वर्षीय पंत की कप्तानी में दिल्ली कैपिटल्स टीम इस समय आईपीएल 2021 के प्लेऑफ में पहुंच चुकी है। दिल्ली का मौजूदा आईपीएल में सफर अभी तक सुहावना रहा है। दिल्ली ने 18 अंक लेकर प्लेऑफ में जगह बना ली है।
No comments:
Post a Comment