![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/87060700/photo-87060700.jpg)
नई दिल्लीकोलाकात नाइटराइडर्स के खिलाफ आईपीएल-2021 के खिताबी मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स को 27 रनों की धांसू जीत में अहम भूमिका निभाने वाले के फैंस के लिए एक बुरी खबर है। CSK के हीरो को फैंस भारत की मेजबानी में होने वाले टी-20 वर्ल्ड कप-2021 के लिए साउथ अफ्रीका टीम ने शामिल नहीं किया है। प्लेसिस ने चेन्नई के लिए फाइनल में 59 गेंदों में 7 चौके और 3 छक्के उड़ाते हुए 86 रन ठोके थे। उन्हें इस जानदार प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया। यही नहीं, उनके लिए आईपीएल-2021 बेहद शानदार रहा। उन्होंने चेन्नई के लिए 16 मैचों में 633 रन ठोके, जो ऑरेंज कैप रुतुराज गायकवाड़ (635) सिर्फ दो रन ही कम थे। इस दौरान उनका औसत 45.21, जबकि 138.21 का शानदार स्ट्राइकरेट रहा। इसमें 60 चौके और 23 छक्के शामिल रहे। देखा जाए तो साउथ अफ्रीका के फैंस के लिए यह बड़ी हैरान करने वाली बात है कि जबरदस्त फॉर्म में चल रहे डु प्लेसिस टीम में नहीं हैं। टीम के कप्तान टेंबा बावुमा हैं। हो सकता है कि बोर्ड उन्हें शामिल नहीं करने के अपने फैसले पर अफसोस होगा। टी-20 वर्ल्ड कप के लिए साउथ अफ्रीका की टीमटेंबा बावुमा(कप्तान), क्विंटन डिकॉक, रीजा हेंड्रिक्स, हेनरिक क्लासीन, जॉन फॉर्टुइन, केशव महाराज, एडेन मार्करम, डेविड मिलर, वियान मुल्डर, लुंगी एंगीडी, एनरिक नॉर्त्जे ड्वेन प्रिटोरियस, कैगिसो रबाडा, रैसी वान डेर डुसेन, तबरेज शम्सी रिजर्व खिलाड़ी-लिजाद विलियम्स, जॉर्ज लिंडे, एंडिले फेहलुकवायो
No comments:
Post a Comment