![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/87062057/photo-87062057.jpg)
नई दिल्ली आईपीएल का 14वां एडिशन खत्म हो चुका है। अब बारी है (ICC Men's T20 World Cup 2021) का। इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट का आयोजन 17 अक्टूबर से 14 नवंबर तक यूएई और ओमान में होगा। टूर्नामेंट का आयोजन क्वॉलिफायर मुकाबलों से होगा जो ओमान क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जाएगा। भारतीय टीम अपने अभियान की शुरुआत 24 अक्टूबर को पाकिस्तान के खिलाफ करेगी। हालांकि इससे पहले टीम इंडिया को 2 प्रैक्टिस मैच भी खेलने है। भारतीय टीम अपना पहला प्रैक्टिस मैच 18 अक्टूबर को दुबई में इंग्लैंड (IND vs ENG Warm-up Match) से खेलेगी जबकि दूसरे अभ्यास मुकाबले में टीम इंडिया का सामना ऑस्ट्रेलिया (India vs Australia Practice Match) से होगा जो 20 अक्टूबर को दुबई में ही खेला जाएगा। इंग्लैंड के खिलाफ भारत का मुकाबला भारतीय समयानुसार शाम 7: 30 बजे से खेला जाएगा जबकि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ विराट कोहली एंड कंपनी दोपहर 3: 30 बजे से भिड़ेगी। क्रिकेट फैंस इन दोनों प्रैक्टिस मुकाबलों का लाइव टेलीकास्ट स्टार स्टार स्पोर्ट्स पर देख सकते हैं जबकि इन मैचों की लाइव स्ट्रीमिंग हॉटस्टार पर देखा जा सकता है। टी20 विश्व कप का मेजबानी कर रहा भारत टी20 विश्व कप का आयोजन पहले भारत में होना था लेकिन कोरोना वायरस महामारी के चलते इसे यूएई और ओमान में शिफ्ट किया गया। इस टूर्नामेंट का मेजबान अभी भी भारत ही है। आखिरी बार 2016 में हुआ था टी20 विश्व कप का आयोजन पिछले 5 सालों में टी20 वर्ल्ड कप का पहली बार आयोजन हो रहा है। आखिरी बार इसका आयोजन 2016 में हुआ था। उस समय वेस्टइंडीज की टीम चैंपियन बनी थी। 12 टीमें खिताब के लिए लगाएंगी एड़ी चोटी का जोर 4-4 टीमों को 2 ग्रुप में बांटा गया है। इन दो ग्रुप से 2 टीमें अगले राउंड के लिए क्वालीफाई करेंगी और 8 टीमों को ज्वाइन करेंगी जिन्हें दो टीमों में बांटा गया है। विश्व कप के मेन राउंड के मुकाबले 24 अक्टूबर से खेले जाएंगे। इसमें दो ग्रुप में 6-6 टीमें होंगी। टॉप की दो टीमें सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई करेंगी।
No comments:
Post a Comment