![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/87067250/photo-87067250.jpg)
नई दिल्ली अनुभवी लेग (Yuzvendra Chahal) को टी20 विश्व कप स्क्वॉड में जगह नहीं दिए जाने पर टीम इंडिया के (Virat Kohli) ने चुप्पी तोड़ी है। कोहली का कहना है कि चहल को वर्ल्ड कप टीम से बाहर करना आसान नहीं था। चहल की जगह पर टीम इंडिया में विश्व कप के लिए राहुल चाहर (Rahul Chahar) को मौका मिला है। विराट ने शनिवार को मीडिया से बातचीत करते हुए खुलासा किया कि आखिर क्यों चहल की जगह चाहर को तरजीह दी गई। विराट ने कहा, ' यह एक चुनौतीपूर्ण फैसला था। एक वजह से हमने राहुल चाहर को टीम में शामिल करने का फैसला लिया। वह आईपीएल में पिछले कुछ वर्षों से शानदार गेंदबाजी कर रहे हैं। इस गेंदबाज के पास गति हैं। चाहर ने श्रीलंका दौरे पर और इंग्लैंड के खिलाफ घरेलू सीरीज में मुश्किल परिस्थितियों में अच्छी गेंदबाजी की।' चहल का टी20 विश्व कप टीम से बाहर करना चौंकाने वाला फैसला था। पिछले कुछ समय से चहल लिमिटेड ओवर्स में टीम इंडिया का अहम हिस्सा रहे हैं। हाल में संपन्न आईपीएल 2021 में चहल का प्रदर्शन आरसीबी के लिए शानदार रहा था। उन्होंने मौजूदा आईपीएल के 15 मैच में 18 विकेट चटकाए जिनमें 8 मैच में 14 विकेट यूएई में अपने नाम किए। बकौल विराट, ' हमें विश्वास है कि जैसे जैसे टूर्नामेंट आगे बढ़ेगा, विकेट धीमा होता जाएगा। ऐसी स्थिति में तेज गति से गेंदबाजी करने वाला गेंदबाज बल्लेबाजों को परेशान कर सकते हैं। राहुल चाहर में ये गुण है। वह हमेशा विकेट पर अटैक करते हैं। चाहर की इस विशेषता की वजह से ही उन्हें चुना गया।' जडेजा, वरुण, चाहर और अश्विन बतौर स्पिनर हैं शामिल भारतीय टीम में इस समय स्पिन ऑलराउंडर्स के रूप में रविंद्र जडेजा, लेग स्पिनर राहुल चाहर, मिस्ट्री स्पिनर वरुण चक्रवर्ती और रविचंद्रन अश्विन हैं। अक्षर पटेल को रिजर्व खिलाड़ियों में रखा गया है।
No comments:
Post a Comment