![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/87317887/photo-87317887.jpg)
नई दिल्लीवर्ल्ड कप में मिली पहली जीत के बाद थामे नहीं थम रहे मोहम्मद आमिर को भारतीय महान स्पिनर हरभजन सिंह ने जमकर लताड़ लगाई है। उन्होंने आमिर को फिक्सर कहते हुए कहा कि वह तो अपने देश को बेचने वाला है। ऐसे लोग खेल पर धब्बा हैं। बता दें कि 24 अक्टूबर को खेले गए भारत-पाकिस्तान क्रिकेट मैच के बाद से शोएब अख्तर और मोहम्मद आमिर टर्बनेटर को ट्रोल करने की कोशिश कर रहे थे। हरभजन सिंह ने ट्विटर पर जब करारा जवाब दिया तो तिलमिलाए मोहम्मद आमिर पर्सनल कॉमेट करने लगे। इस बात से खफा भज्जी ने पाकिस्तानी पूर्व तेज गेंदबाज को लॉर्ड्स क्रिकेट स्टेडियम में इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट मुकाबले में किए गए फिक्सिंग की याद दिला दी। इसके बाद तो आमिर की बोलती ही बंद हो गई। हालांकि, वह अपने कुछ पाकिस्तानी पत्रकारों की मदद से ट्रोल करने की नापाक कोशिश करते रहे। इस पर आज तक पर उन्होंने कहा कि मोहम्मद 10-12 टेस्ट खेलने वाले खिलाड़ी हैं। उनकी क्रेडिबिलिटी क्या है? आमिर ने अपने देश को बेचा है। उनके जैसे लोग तो खेल के लिए धब्बा हैं। इनके जैसे लोगों के मुंह लगना भी खुद को कीचड़ में डालने जैसा है। दूसरी ओर, शोएब अख्तर पर कहा कि देखिए, हम लोग लंबे समय तक एक-दूसरे के खिलाफ खेले। हमने ढेरों शो साथ किए हैं। हमारे बीच हंसी-मजाक चलता है। साल 2010 में लॉर्डस के ऐतिहासिक मैदान पर आमिर ने स्पॉट फिक्सिंग की थी। 26 से 29 अगस्त तक चले इस मैच में इंग्लैंड ने पारी और 225 रनों के बड़े अंतर से पाकिस्तान को मात दी थी। आमिर ने जान बूझकर नो बॉल फेंकी थी। दोषी पाए जाने पर मो. आमिर को छह माह के लिए इंग्लैंड की जेल में डाल दिया गया।
No comments:
Post a Comment