![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/87307745/photo-87307745.jpg)
अबुधाबी गत चैंपियन वेस्टइंडीज के खिलाफ शानदार जीत दर्ज करने के बाद इंग्लैंड अब आईसीसी टी-20 विश्व कप के सुपर 12 राउंड के अगले मुकाबले में बांग्लादेश के सामने है। ग्रुप एक के इस मैच में वैसे तो इंग्लैंड का पलड़ा भारी है, लेकिन इस मैच में बांग्लादेश ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 124 नर बनाए। इंग्लैंड को जीत के लिए 125 रन चाहिए शानदार गेंदबाजी के बूते अंग्रेजी गेंदबाजों ने बांग्लादेश को 124 रन पर रोका। बांग्लादेश की खराब शुरुआत एक ही ओवर में दो विकेट गिर गए। तीसरे ओवर में सिर्फ दो रन आए और दो विकेट भी गिर गए। मोईन अली ने लगातार दो गेंदों में दो विकेट चटकाए। दूसरी बॉल पर लिट्टन दास का विकेट गिरा डीप बैकवर्ड स्क्वैयर लेग में लिविंगस्टोन ने उन्हें लपका। आठ गेंद में नौ रन बनाकर वह आउट। अगली ही गेंद में मोहम्मद नईम भी चलते बने। यह बांग्लादेश की ओर से खराब क्रिकेट। इस बार कैच पकड़ने वाले क्रिस वोक्स थे। नईम ने सात गेंद में पांच रन बनाए। पावरप्ले में दोनों लेफ्ट हैंडर्स आउट। इंग्लैंड की प्लेइंग इलेवन: जेसन रॉय, जोस बटलर (विकेटकीपर), डाविड मलान, जॉनी बेयरस्टो, लियाम लिविंगस्टोन, इयोन मोर्गन (कप्तान), मोईन अली, क्रिस वोक्स, क्रिस जोर्डन, आदिल रशीद, टायसन मिल्स बांग्लादेश की प्लेइंग इलेवन: मोहम्मद नईम, लिट्टन दास, शाकिब अल हसन मुश्फिकुर रहीम, महमदुल्लाह (कप्तान), अफिफ होसैन, नुरुल हसन (विकेटकीपर), महेदी हसन, नसुम अहमद, शौरीफुल इस्लाम, मुस्ताफिजुर रहमान
No comments:
Post a Comment