![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/86711380/photo-86711380.jpg)
अबू धाबीचेन्नई सुपर किंग्स के युवा ओपनर ऋतुराज गायकवाड़ ने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ पारी की आखिरी गेंद पर छक्का उड़ाते हुए आईपीएल करियर का पहला शतक जड़ा। इसके लिए उन्होंने 60 गेंदें खेली, जबकि 9 चौके और 5 ऊंचे-ऊंचे छक्के उड़ाए। यही नहीं, इस दौरान उन्होंने मौजूदा सीजन में 500 रन भी पूरे किए। scorecard इससे पहले राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन ने चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ शेख जाएद स्टेडियम में खेले जा रहे आईपीएल 2021 के 47वें मुकाबले में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। चेन्नई के 11 मैचों में नौ जीत के साथ 18 अंक हैं और वह पहले ही प्लेऑफ के लिए क्वॉलिफाइ कर चुकी है, जबकि राजस्थान के 11 मैचों में चार जीत के साथ आठ अंक हैं और वह अंक तालिका में सातवें स्थान पर है।
No comments:
Post a Comment