![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/86710356/photo-86710356.jpg)
नई दिल्लीऐसा कहा जाता है कि भारतीय जेलों (Jail) में किसी की इंट्री हो गई तो उसका कैरियर खत्म। लेकिन अब ऐसा नहीं होगा। केंद्रीय पेट्रोलिय एवं प्राकृतिक गैस मंत्रालय (Ministry of Petroleum & Natural Gas) की कंपनी () देश के चुनिंदा जेलों में कैदियों को स्पोर्ट्स की ट्रेनिंग देने की एक परियोजना शुरू की है। “परिवर्तन” नाम की इस परियोजना का विस्तार अब 10 राज्यों में फैले 17 जेलों में किया जा रहा है। क्या है “परिवर्तन” परियोजना आईओसी () ने परिवर्तन पहल की शुरूआत पहले ही कर दी है। इसका उद्देश्य जेल के कैदियों को बेहतर जीवनयापन के अवसर उपलब्ध कराना है। इस समय इसके तहत कुछ जेलों में चुनिंदा खेलों की ट्रेनिंग दी जा रही है। इन्हें ट्रेनिंग देने के लिए अर्जुन पुरस्कार विजेता खिलाड़ी की सेवा भी ली जा रही है। कंपनी का मानना है कि यह कार्यक्रम कैदियों को उनके कारावास से सम्बद्ध दाग से उबरने और उनकी रिहाई पर उन्हें समाज से पुनः जुड़ने का अवसर प्रदान करेगा। यह भी पढ़ें: गांधी जयंती के अवसर पर हुआ विस्तार इंडियन ऑयल ने अपने “परिवर्तन” पहल के दूसरे चरण की शुरूआत दिल्ली के तिहाड़ जेल से की। इस अवसर पर कंपनी के अध्यक्ष श्रीमांत माधव वैद्य भी उपस्थित थे। इसके तहत प्रशिक्षण के दायरे को 10 राज्यों के 17 जेलों तक बढ़ाया गया है। इंडियन ऑयल तिहाड़ जेल में खेल सुविधाओं को बढ़ाने के साथ साथ छह खेलों - बास्केटबॉल, वॉलीबॉल, खोखो, बैडमिंटन, शतरंज और कैरम में तीन महीने के लिए कोचिंग सुविधा प्रदान कर रहा है। 1,000 से भी ज्यादा कैदियों को मिलेगा प्रशिक्षण आईओसी का कहना है कि इस प्रशिक्षण के दौरान विभिन्न कारागारों के 1,000 से अधिक कैदियों को खेल की मूलभूत जानकारियों के बारे में प्रशिक्षित किया जाएगा। इससे उन्हें मनोरंजन के क्षण भी प्राप्त होंगे और उन्हें स्थानीय प्रतिस्पर्धी मैचों में भाग लेने के लिए सक्षम बनाया जा सकेगा। इंडियन ऑयल, कार्यक्रम के प्रतिभागियों को आवश्यक खेल उपकरण और किट भी प्रदान करेगा। यह भी पढ़ें: दूसरे चरण में कौन-कौन जेल परिवर्तन के दूसरे चरण में भाग लेने वाली जेलें हैं- सेंट्रल जेल, तिहाड़, दिल्ली; यरवदा सेंट्रल जेल, पुणे; कोल्हापुर केंद्रीय कारागार; सेंट्रल जेल, पटियाला; लाला लाजपत राय जिला एवं ओपन एयर जेल, धर्मशाला; सेंट्रल जेल, इंदौर; सेंट्रल जेल, भोपाल; सेंट्रल जेल, अहमदाबाद; सेंट्रल जेल, वडोदरा; आदर्श करागार, लखनऊ; सेंट्रल जेल, वाराणसी; नैनी सेंट्रल जेल, प्रयागराज; सेंट्रल जेल, गुवाहाटी; सेंट्रल जेल, डिब्रूगढ़ और सेंट्रल जेल, दीमापुर। अंतरराष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी देंगे प्रशिक्षण इंडियन ऑयल के अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी इस कार्यक्रम का संचालन करेंगे। इन कोचों में शामिल हैं - बैडमिंटन खिलाड़ी अभिन्न श्याम गुप्ता (अर्जुन पुरस्कार विजेता), महिला ग्रैंडमास्टर ईशा करवडे और सौम्या स्वामीनाथन (शतरंज), टेनिस खिलाड़ी रुश्मी चक्रवर्ती (राष्ट्रीय चैंपियन), राष्ट्रीय टेबल टेनिस कोच सौम्यदीप रॉय और प्रसिद्ध कैरम खिलाड़ी मोहम्मद गुफरान, काजल कुमारी, और रमेश बाबू। यह भी पढ़ें: पहले चरण में पांच जेल हुए थे शामिल इस कार्यक्रम के पहले चरण में चंचलगुड़ा सेंट्रल जेल (हैदराबाद), पुझाल सेंट्रल जेल (चेन्नई), पूजापुरा सेंट्रल जेल (त्रिवेंद्रम), स्पेशल जेल (भुवनेश्वर) और सर्किल जेल (कटक) का चयन हुआ था। इन स्थानों पर प्रशिक्षण कार्यक्रम पूरा होने के बाद विदाई समारोह का भी आयोजन किया गया और प्रतिभागियों को कार्यक्रम के सफलता पूर्वक पूरा करने के लिए प्रमाण पत्र प्रदान किया गया।
No comments:
Post a Comment