![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/86707551/photo-86707551.jpg)
अबू धाबीआईपीएल-2021 के सुपर सैटरडे में दूसरा मुकाबला राजस्थान रॉयल्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेला जा रहा है। प्लेऑफ में जगह बना चुकी चेन्नै सुपर किंग्स लय को कायम रखते हुए खराब फॉर्म से जूझ रही राजस्थान रॉयल्स को हराकर आईपीएल के ग्रुप स्टेज में टॉप-2 में जगह पक्की करना चाहेगी। सीएसके के फिलहाल 11 मैचों में 18 अंक हैं और वह अगले राउंड मे जगह बनाने के साथ निश्चिंत है। उसके बाद 16 अंक लेकर दिल्ली कैपिटल्स और 14 अंक के साथ रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर है। मैच में राजस्थान रॉयल्स ने चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ जीता टॉस, चुनी बोलिंग। राजस्थान के 11 मैचों में 8 अंक हैं और वह आठ टीमों में सातवें स्थान पर हैं। यह उसके लिए करो या मरो का मुकाबला है, क्योंकि इसमें हारने पर नॉकआउट में प्रवेश की उसकी बची-खुची उम्मीदें भी खत्म हो जाएंगी। उसे बाकी तीनों मैच अच्छे अंतर से जीतने होंगे, जो आसान नहीं है। सबसे पहले उसका सामना सीएसके जैसी टीम से है, जिसने उसे चेन्नै में पहले चरण में 38 रन से हराया था। लगातार चार मैच जीतकर चेन्नै के हौसले बुलंद हैं। उसने मुंबई इंडियंस को 20 रन से हराने के बाद आरसीबी को छह विकेट से और केकेआर को दो विकेट से हराया। इसके बाद एसआरएच पर छह विकेट से जीत दर्ज की। दूसरी ओर, रॉयल्स के लिए इस सीजन में कुछ भी अच्छा नहीं रहा। उसे दिल्ली ने 33 रन से, एसआरएच और आरसीबी ने सात-सात विकेट से हराया। रॉयल्स के लिए कप्तान संजू सैमसन और यशस्वी जायसवाल को छोड़कर कोई बल्लेबाज नहीं चल सका। ऑलराउंडर क्रिस मॉरिस, रियान पराग और राहुल तेवतिया भी फॉर्म में नहीं हैं। कुछ महंगे विदेशी खिलाड़ियों की गैरमौजूदगी से भी उसे नुकसान हुआ है। आमना-सामना
- कुल मैच 24
- चेन्नै जीती 15
- राजस्थान जीती 9
- 5 बार इस सीजन चेन्नै के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने टॉस जीते हैं और हर बार जीत हासिल की है
- 452 रन बना चुके राजस्थान के कप्तान संजू सैमसन 71 रन और बनाते हैं तो आईपीएल के किसी एक सीजन बतौर विकेटकीपर सर्वाधिक रन बनाने के लोकेश राहुल का रेकॉर्ड तोड़ देंगे
No comments:
Post a Comment