![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/86326136/photo-86326136.jpg)
दुबई चेन्नई सुपरकिंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी और मुंबई इंडियंस के अगुआ रोहित शर्मा आईपीएल 2021 के दूसरे हाफ में रविवार को एक दूसरे के आमने सामने होंगे। यह मैच दुबई के इंटरनैशनल क्रिकेट स्टेडियम में भारतीय समयानुसार शाम 7: 30 बजे से खेला जाएगा। आईपीएल के मौजूदा सीजन में दोनों टीमें पहले हाफ में एक बार भिड़ चुकी हैं। दिल्ली में खेले गए मुकाबले में मुंबई ने चेन्नई को 4 विकेट से पराजित किया था। उस मैच में मुंबई के लिए कायरन पोलार्ड ने 34 गेंदों पर नाबाद 87 रन की पारी खेली थी। धोनी की अगुआई वाली चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) 3 बार आईपीएल खिताब जीत चुकी है वहीं रोहित की मुंबई (Mumbai Indians Predicted XI) ने रेकॉर्ड 5 बार आईपीएल ट्रोफी पर कब्जा जमाया है। चेन्नई की टीम को मुंबई के खिलाफ ओपनर फाफ डु प्लेसिस के बगैर उतरना पड़ सकता है। डु प्लेसिस (Faf du Plessis) को इस समय ग्रोइन इंजुरी है। ऐसे में उनका पहले मैच में खेलना तय नहीं है। दक्षिण अफ्रीकी डु प्लेसिस की जगह चेन्नई में ओपनिंग में रॉबिन उथप्पा (Robin Uthappa) उतर सकते हैं। दूसरी ओर मुंबई इंडियंस टीम में हिटमैन रोहित शर्मा (Rohit Sharma), कायरन पोलार्ड, हार्दिक पंड्या, जसप्रीत बुमराह और ट्रेंट बोल्ट जैसे धुरंधर खिलाड़ी मौजूद हैं। मुंबई की टीम इस बार खिताबी हैटट्रिक के इरादे से मैदान पर उतर रही है। पिच और मौसम दुबई इंटरनैशनल स्टेडियम (Dubai Internatioanl Cricket Stadium) की पिच शुरुआती मैचों में फास्ट बोलर्स को ज्यादा मदद दे सकती है। टूर्नामेंट का पहला मैच और स्टेडियम के बड़े आकार को देखते हुए हाई स्कोरिंग मैच की उम्मीद कम ही है। दुबई में इन दिनों गर्मी बढ़ी है। मैच की शुरुआत में तापमान 40 डिग्री तक रहने की उम्मीद है। दोनों टीमें दुबई में एक बार भिड़ी हैं दुबई में इन दोनों टीमों के बीच एक बार टक्कर हुई है जिसमें बाजी चेन्नई सुपरकिंग्स के हाथ लगी। यूएई में ये दोनों टीमें कुल तीन बार आमने सामने हुई हैं, जिसमें से दो बार सीएसके ने मुकाबला जीता, जबकि एक मैच मुंबई इंडियंस ने जीता है। चेन्नई सुपरकिंग्स (संभावित प्लेइंग इलेवन) रितुराज गायकवाड़, रॉबिन उथप्पा, मोईन अली, सुरेश रैना, अंबाती रायडू, एमएस धोनी (कप्तान, विकेटकीपर), रविंद्र जडेजा, जोश हेजलवुड, शार्दुल ठाकुर, लुंगी एंगिडी, दीपक चाहर। मुंबई इंडियंस (संभावित प्लेइंग इलेवन) रोहित शर्मा (कप्तान), क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, ईशान किशन, कायरन पोलार्ड, हार्दिक पंड्या, क्रुणाल पंड्या, नेथन कूल्टर नाइल, राहुल चाहर, जसप्रीत बुमराह और ट्रेंट बोल्ट।
No comments:
Post a Comment