![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/86316828/photo-86316828.jpg)
नई दिल्ली अचानक कप्तानी छोड़कर विराट कोहली ने न सिर्फ भारतीय फैंस बल्कि पूर्व क्रिेकेटर्स को भी हैरान कर दिया। 174 वनडे और 47 टेस्ट में भारत की कप्तानी करने वाले मोहम्मद अजहरुद्दीन भी उन्हीं में से एक हैं। 'कलाई के जादूगर' के नाम से मशहूर अजहर ने कोहली के फैसले की टाइमिंग पर सवाल उठाया है। अजहर की माने तो वर्ल्ड टी-20 बिलकुल नजदीक है। जब कोई इतना बड़ा इवेंट सामने खड़ा हो तो उससे चंद माह पहले कोई कप्तान कैसे इस्तीफा दे सकता है। मोहम्मद अजहरुद्दीन हैदराबाद क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष भी हैं। ट्विटर पर उन्होंने लिखा, 'कोहली ने टी-20 टीम की कप्तानी छोड़ दी यह सुनकर हैरान हूं, लेकिन वर्ल्ड टी-20 से ठीक पहले इस्तीफा दिया इससे कुछ ज्यादा हैरान हूं।' दूसरी ओर पूर्व भारतीय विकेटकीपर सबा करीब ने विराट का सपोर्ट किया है। समाचार एजेंसी एएनआई को उन्होंने कहा कि तीनों फॉर्मेट में कप्तानी संभालना कोई आसान काम नहीं है। बेहद दबाव होता है। सबा करीब चयनकर्ता भी रह चुके हैं। बकौल सबा, 'यह अचानक लिया फैसला नहीं लगता। वह लंबे समय से इस बार में सोच रहे होंगे। वर्कलोड का तनाव किसी से छिपा नहीं है।' पूर्व भारतीय ऑलराउंडर इरफान पठान ने भी कोहली की तारीफ की है। 2007 वर्ल्ड टी-20 टीम के अहम खिलाड़ी रहे पठान चाहते हैं कि टीम कोहली को वर्ल्ड टी-20 जीतकर शानदार तोहफा दें। बताते चलें कि वर्ल्ड टी-20 का आयोजन पहले भारत में होना था। मगर कोरोना के प्रकोप के चलते बीसीसीआई अब यूएई और ओमान में टूर्नामेंट करवा रहा है। भारत अपना पहला मैच 24 अक्टूबर को पाकिस्तान के खिलाफ खेलेगा।
No comments:
Post a Comment