![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/86318251/photo-86318251.jpg)
ब्रिसबेन 50 ओवर के अभ्यास मैच में शनिवार को ऑस्ट्रेलिया से 36 रन से हार गई। सलामी बल्लेबाज रशेल हेन्स (65), मेग लैंनिंग (59) और बेथ मूनी (59) ने अर्धशतकीय पारियां खेली जिससे ऑस्ट्रेलिया ने इयान हीली ओवल में पहले बल्लेबाजी करते हुए नौ विकेट पर 278 रन का चुनौतीपूर्ण स्कोर खड़ा किया। जवाब में भारतीय टीम 50 ओवर में सात विकेट पर 242 रन ही बना सकी जिसमें पूजा वस्त्राकर ने 57 रन की पारी खेली। ऑस्ट्रेलिया के एलिस पैरी (38/2) ने नई गेंद से गेंदबाजी के लिए सफल वापसी की। उन्होंने 19 साल की स्टेला कैम्पबेल (38 रन देकर तीन विकेट) के साथ मिलकर शुरुआती 15 ओवर में भारत के दो दो विकेट झटक लिये थे जिससे प्रतिद्वंद्वी टीम का स्कोर चार विकेट पर 88 रन था। पैरी ने अनुशासित गेंदबाजी की जिससे वह सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना (14) और मिताली राज (01) के महत्वपूर्ण विकेट झटकने में सफल रहीं। कैम्पबेल ने शेफाली वर्मा (27) और रिचा घोष (11) को जल्द ही पवेलियन भेज दिया। इसके बाद भारत की 21 साल की यस्तिका भाटिया (41) ने शानदार जुझारू जज्बा दिखाया और डार्सी ब्राउन की शार्ट गेंदों के सामने डटी रहीं। पर स्पिनर सोफी मोलिनेक्स की गेंद का शिकार बन गईं। अब भारत का स्कोर छह विकेट पर 106 रन था। वस्त्राकर और दीप्ति शर्मा (नाबाद 49) ने टीम को इन झटकों से उबारने की कोशिश की लेकिन दोनों जीत तक नहीं ले जा सकीं। इससे पहले झूलन गोस्वामी (36/2) और मेघना सिंह ने नई गेंद से प्रभावित किया। गोस्वामी ने एलिसा हीली (08) को आउट कर ऑस्ट्रेलिया को पहला झटका दिया लेकिन हेन्स और लैनिंग टीम को 100 रन से स्कोर तक ले गईं। वस्त्राकर ने फिर हेन्स को आउट कर यह भागीदारी समाप्त की। पैरी (01) स्टंप आउट हुईं। लगातार दो विकेट गिरने से ऑस्ट्रेलिया का स्कोर चार विकेट पर 136 रन हो गया। इसके बाद एशले गार्डनर (24) ने मूनी के साथ मिलकर पांचवें विकेट के लिये 63 रन की भागीदारी निभाई। एनाबेल सदरलैंड (14 गेंद में 20 रन) और जार्जिया वारेहैम (15 गेंद में नाबाद 17 रन) ने भारत को अपनी टीम की बल्लेबाजी की गहराई दिखाई। अब दोनों टीमें मंगलवार को वनडे सीरीज के शुरुआती मैच में आमने सामने होंगी।
No comments:
Post a Comment