![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/86557518/photo-86557518.jpg)
दुबई राजस्थान रॉयल्स ने टॉस जीता, पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है।सनराइजर्स हैदराबाद ने अपनी टीम में चार बदलाव किए हैं। डेविड वॉर्नर के स्थान पर जेसन रॉय को जगह मिली है। वहीं केदार जाधव और मनीष पांडे भी प्लेइंग इलेवन में नहीं हैं। उनके स्थान पर प्रियम गर्ग और अभिषेक वर्मा खेल रहे हैं। चोटिल खलील अहमद की जगह सिद्धार्थ कौल टीम का हिस्सा हैं।. प्लेइंग इलेवन सनराइजर्स हैदराबाद जेसन रॉय, ऋद्धिमान साहा (विकेटकीपर), केन विलियमसन (कप्तान), प्रियम गर्ग, अभिषेक वर्मा, अब्दुल समद, जेसन होल्डर, राशिद खान, भुवनेश्वर कुमार, सिद्धार्थ कौल, संदीप शर्मा राजस्थान रॉयल्स एविन लुईस, यशस्वी जायसवाल, संजू सैमसन (कप्तान/विकेटकीपर), लियाम लिविंग्स्टोन, महिपाल लोमरोर, राहुल तेवतिया, रियान पराग, क्रिस मौरिस, चेतन सकारिया, जयदेव उनादकत, मुस्ताफिजुर रहमान आईपीएल में आज सनराइजर्स हैदराबाद और राजस्थान रॉयल्स के बीच मुकाबला है। सनराइजर्स की टीम हालांकि प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हो चुकी है लेकिन उसके सम्मान की लड़ाई अभी बाकी है। वहीं राजस्थान रॉयल्स के लिए अभी काफी कुछ दांव पर है। टीम प्लेऑफ की दौड़ में कायम है। टीम को आगे बढ़ने के लिए आज जीत हासिल करना काफी अहम होगा। राजस्थान की टीम नौ मैचों में आठ अंकों के साथ तालिका में सातवें स्थान पर है जबकि सनराइजर्स हैदराबाद ने नौ मैचों में सिर्फ एक जीता है। हालांकि वह प्लेऑफ में नहीं पहुंच सकती लेकिन वह दूसरी टीमों का प्लेऑफ का गणित बिगाड़ सकती है। वॉर्नर का खराब फॉर्म, क्या मिलेगा जेसन रॉय को मौकाहैदराबाद की टीम खराब फॉर्म में चल रहे ओपनर डेविड वॉर्नर (David Warner) को बेंच पर बैठाकर जेसन रॉय को मौका दे सकती है। वहीं बोलिंग डिपार्टमेंट में संदीप शर्मा (Sandeep Sharma) को भी मौका मिल सकता है।
No comments:
Post a Comment