![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/86554090/photo-86554090.jpg)
नई दिल्लीमोहम्मद शमी का बिरयानी प्रेम किसी से छिपा नहीं है। घरेलू क्रिकेट में उनके कोच रहे दास ने एक बार बताया था कि जब भी शमी से विकेट चाहिए होती थी तो उस समय बिरयानी ही काम आती थी। टीम इंडिया के लंबू यानी ईशांत शर्मा भी शमी के बिरयानी लव के बारे में कई बार बता चुके हैं। शमी बिरयानी खाने और खिलाने दोनों के शौकीन हैं। शायद यही वजह है कि अब उन्होंने अपना खुद का बिरयानी सेंटर खोल लिया है। अरे चौंकिए मत! ये हम नहीं बल्कि मोहम्मद शमी की हालिया तस्वीर कर कह रही है, जो उन्होंने खुद सोशल मीडिया पर पोस्ट की है। टीम इंडिया का यह स्पीडस्टार मोहम्मद शमी इन दिनों आईपीएल में व्यस्त हैं। पंजाब किंग्स की ओर से खेलते हुए दमदार प्रदर्शन कर रहे शमी ने अब बल्लेबाजों के लिए खास डिश भी तैयार की है। बावरची के लुक में दिख रहे शमी के सिर पर शेफ वाली टोपी है। शरीर पर किचन एप्रन और हाथ में टेबल साफ करने वाला कपड़ा भी नजर आ रहा है। साथ ही इस एनिमेटेड तस्वीर में वह आधा दर्जन गेंदें प्लेट में सर्व करने के लिए तैयार हैं। पीछे ब्लेकबोर्ड में आज की स्पेशल डिशेज भी लिखी हुई हैं। जिसमें डॉट बॉल बिरयानी, इन स्विंग यॉर्कर और स्पीडी बाउंसर शामिल हैं।
No comments:
Post a Comment