![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/86556300/photo-86556300.jpg)
नई दिल्ली ओलिंपिक में गोल्ड मेडल जीतकर इतिहास रचने वाले जैवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा देश के दुलारे बने हुए हैं। मीडिया की सुर्खियों में होने के साथ-साथ अब छोटे पर्दे में भी यह ऐथलीट छाया हुआ है। हाल ही में सोशल मीडिया पर नीरज चोपड़ा की एक एड फिल्म काफी वायरल हुई थी। अब चारों ओर उनसे डांस वीडियो की धूम है। डिजनी प्लस हॉटस्टार ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर डांस प्लस 6 का प्रोमो रिलीज किया है, जिसमें नीरज चोपड़ा डांस करते नजर आ रहे हैं। स्टेज पर नीरज ने राघव को गोल्ड मेडल जीतने पर किए डांस से लेकर, पार्टी डांस, बराती डांस से लेकर देसी डांस के मूव्स दिखाए। शो के जज रेमो डिसूजा ने भी इसका एक वीडियो अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर शेयर किया है। हरियाणा से आने वाले नीरज अपने ठेठ देसी अंदाज के लिए लोकप्रिय हैं। इवेंट्स और ट्रेनिंग के सिलसिले में दुनिया घूम चुके नीरज ने ओलिंपिक के दौरान बताया था कि उन्हें मां के हाथ का बना चूरमा बेहद पसंद है। तोक्यो में स्वर्णिम भाला फेंकने के बाद जब नीरज अपने घर पानीपत पहुंचे थे, तब पूरा गांव अपने बेटे के स्वागत में खड़ा था। याद हो कि 23 वर्षीय नीरज चोपड़ा इससे पहले कौन बनेगा करोड़पति में भी नजर आ चुके हैं। 13वें सीजन में अमिताभ बच्चन के सामने हॉटसीट पर वह अकेले नहीं बैठे थे बल्कि कांस्य पदक विजेता भारतीय हॉकी टीम के स्टार गोलकीपर पीआर श्रीजेश भी इस चैरिटी एपिसोड का हिस्सा थे। इससे पहले तोक्यो ओलिंपिक में गोल्ड मेडल जीतकर नीरज ने देश को ऐथलेटिक्स में पहला पदक दिलाया था।
No comments:
Post a Comment