नई दिल्ली यूएस ओपन फाइनल में फेवरेट माने जा रहे नोवाक जोकोविच को डेनिल मेदवेदेव ने जैसे ही हराया टेनिस जगत में भूचाल आ गया। दुनिया के नंबर एक टेनिस खिलाड़ी को हराते ही रूस के मेदवेदेव चारों ओर छा चुके हैं। अब उनका एक विक्ट्री स्पीच भी जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें वह अपनी हाजिरजवाबी और मस्तमौला अंदाज से बीवी समेत पूरी दुनिया का दिल जीतते दिख रहे हैं। 25 साल के मेदवेदेव ने पूरे आत्मविश्वास के साथ स्वीकारा कि उन्होंने शादी की तीसरी सालगिरह पर पत्नी के लिए कोई गिफ्ट नहीं लिया है। दरअसल, फाइनल के दिन ही मेदवेदेव की तीसरी मैरिज एनिवर्सिरी थी। माइक पर भरे स्टेडियम के बीच उन्होंने कहा, 'टूर्नामेंट के दौरान में गिफ्ट खरीदना भूल गया था इसलिए जब मैंने सेमीफाइनल में जगह बनाई तो सोचने लगा कि यदि मैं हारा तो जल्द से जल्द गिफ्ट खरीदना होगा।' इस हार के साथ ही जोकोविच का कैलेंडर स्लैम पूरा करने का सपना अधुरा रह गया। जोकोविच ने इस सीजन में ऑस्ट्रेलियन ओपन, फ्रेंच ओपन और विबंलडन का खिताब जीता था और अगर वह यूएस ओपन को जीतने में सफल रहते तो वह 1969 में रोड लावेर के बाद कैलेंडर स्लैम पूरा करने वाले पहले टेनिस खिलाड़ी बन जाते। हालांकि, मेदवेदेव ने जोकोविच का यह सपना पूरा होने नहीं दिया और फाइनल में हराकर इस खिताब पर कब्जा जमाया। इस जीत के साथ ही मेदवेदेव येवगेनी काफेलनिकोव और मरात साफिन के बाद रूस के ऐसे तीसरे टेनिस खिलाड़ी बन गए हैं जिनके नाम ग्रैंड स्लैम जीतने की उपलब्धि है। जोकोविच स्विटजरलैंड के रोजर फेडरर और स्पेन के राफेल नडाल के 20 ग्रैंड स्लैम की बराबरी पर हैं। उनके पास यूएस ओपन को जीत रिकॉर्ड 21वां ग्रैंड स्लैम हासिल करने का मौका था जो उन्होंने इस हार के साथ ही गंवा दिया।
No comments:
Post a Comment