![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/86174806/photo-86174806.jpg)
नई दिल्ली इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2021) के दूसरे हाफ के लिए खिलाड़ी इस समय यूएई में अपनी अपनी टीमों से जुड़ना शुरू हो चुके हैं। 19 सितंबर से आयोजित होने वाले आईपीएल के यूएई लेग के लिए कई टीमों ने मैदान पर उतरकर अपनी तैयारी भी शुरू कर दी है। इनमें से मौजूदा चैंपियन मुंबई इंडियंस भी एक है जिसके खिलाड़ी इस समय नेट्स पर जमकर पसीना बहा रहे हैं। मुंबई इंडियंस के युवा खिलाड़ी (Yudhvir Singh Charak) ने सोमवार को ट्रेनिंग सेशन के दौरान एक्रोबेटिक फील्डिंग से सबका ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया। फील्डिंग कोच जेम्स पेमेंट की देखरेख में मुंबई के युवा खिलाड़ियों ने अपनी कैचिंग स्किल्स को सुधारने में जुटे हुए हैं। फील्डिंग ड्रिल के दौरान युद्धवीर ने अपनी बायीं ओर हवा में डाइव लगाकर एक शानदार कैच लपका। मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) ने इसका वीडियो अपने सोशल मीडिया के इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपलोड किया है। वीडियो में युद्धवीर फील्डिंग करते हुए दिखाई देते हैं। 24 वर्षीय युद्धवीर के पास जब एक बॉल आई तो उन्होंने बाएं हाथ से लपकने की कोशिश की लेकिन गेंद उनके हाथ से छूट गई। इसके बाद इस हैराबादी क्रिकेटर ने शानदार रिफ्लेक्स का परिचय देते हुए दाएं हाथ से कैच लपककर सबको हैरान कर दिया। युद्धवीर आज अपना 24वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे हैं। मुंबई ने इस खिलाड़ी के बर्थडे पर टीम की प्रैक्टिस जर्सी में उनका एक बड़ा फोटो शेयर कर लिखा, ' हैप्पी बर्थडे युद्धवीर! मुंबई इंडियंस आईपीएल के दूसरे हाफ में अपने अभियान की शुरुआत 19 सितंबर को चेन्नई सुपरकिंग्स (MI v CSK) के खिलाफ करेगी। यह मुकाबला दुबई इटरनैशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा।
No comments:
Post a Comment