![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/86118524/photo-86118524.jpg)
नई दिल्ली भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व सलामी बल्लेबाज विरेंदर सहवाग (Virender Sehwag) ने ओपनर केएल राहुल (KL Rahul)और रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की जमकर प्रशंसा की है। दोनों भारतीय ओपनर्स ने इंग्लैंड दौरे पर टेस्ट सीरीज में बल्ले से खूब धमाल मचाया। राहुल और रोहित ने लॉर्ड्स टेस्ट में शतकीय साझेदारी की जबकि नॉटिंघम और ओवल में अर्धशतकीय साझेदारी निभाई। दोनों भारतीय ओपनर्स ने सीरीज में एक एक शतक भी लगाए। राहुल ने लॉर्ड्स के ऐतिहासिक मैदान पर सेंचुरी जड़ी वहीं रोहित ने ओवल में शतक लगाया। सहवाग ने सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क से कहा, ' केएल राहुल और रोहित शर्मा के योगदान को भुलाया नहीं जा सकता। यदि केएल राहुल और रोहित शर्मा के बीच साझेदारी नहीं हुई होती तो मिडिल ऑर्डर बल्लेबाजों को जल्दी क्रीज पर आना पड़ता, जो स्कोर नहीं कर रहे थे। ऐसे में भारतीय टीम जल्दी आउट हो सकती थी।' सीरीज का 5वां और अंतिम टेस्ट मैच कैंसिल कर दिया गया। भारतीय कैंप में कोरोना के प्रकोप के कारण मैनचेस्टर टेस्ट को टॉस से पहले रद्द करने की घोषणा कर दी गई। हालांकि इसको लेकर खूब हो हल्ला हो रहा है। इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन का मानना है कि इसके पीछे आईपीएल है। बकौल सहवाग, ' उन्होंने भारत को मजबूत स्थिति में पहुंचाया। ओपनर्स ने 30-40 ओवर्स बल्लेबाजी की। अगर टॉप ऑर्डर परफॉर्म नहीं करता तो मिडिल ऑर्डर पर दबाव आ जाता जो फॉर्म में नहीं था। हमारी पारी कई मैचों में जल्दी सिमट जाती।' 5 मैचों की सीरीज में भारतीय टीम 2-1 से आगे थी। बीसीसीआई ने खिलाड़ियों की सुरक्षा को सर्वोपरि बताते हुए इस टेस्ट को रद्द करने का फैसला लिया। बीसीसीआई और ईसीबी की सहमति के बाद इस टेस्ट को कैंसिल किया गया। हालांकि यह टेस्ट अब कब खेला जाएगा इसे लेकर बीसीसीआई या ईसीबी की ओर से अभी कोई अपडेट नहीं आया है। भारतीय टीम को अगले साल इंग्लैंड दौरे पर लिमिटेड ओवर्स की सीरीज के लिए जाना है। टीम इंडिया साल 2022 में इंग्लैंड में 3 टी20 और 3 वनडे मैचों की सीरीज खेलेगी।
No comments:
Post a Comment