![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/86132225/photo-86132225.jpg)
न्यूयॉर्क ब्रिटेन की 18 वर्षीय एम्मा रादुकानू ने का महिला सिंगल्स खिताब जीतकर इतिहास रच दिया है। वह बीते 53 सालों में यह खिताब जीतने वाली पहली ब्रिटिश महिला हैं। एम्मा रादुकानू ने कनाडा की लीलह फर्नांडीज को 6-4, 6-3 से हराकर इस प्रतिष्ठित ग्रैंड स्लैम खिताब पर कब्जा किया। दोनों ही युवा खिलाड़ी पहली बार फाइनल में पहुंची थीं, लेकिन अंत में बाजी एम्मा रादुकानू के हाथ लगी। 53 साल बाद खिताब जीतने वाली पहली ब्रिटिश महिला एम्मा रादुकानू की जीत के बाद यूएस ओपन के ऑफिशल ट्विटर हैंडल से ट्वीट किया गया- 53 सालों का इंतजार खत्म हुआ। 1968 के बाद यूएस ओपन का महिला सिंगल्स खिताब जीतने वाली एम्मा रादुकानू पहली ब्रिटिश महिला हैं। बिना कोई सेट गंवाए फाइनल में पहुंची थीं रादुकानू रादुकानू यूएस ओपन में अब तक कोई भी सेट नहीं हारी हैं। उन्होंने अपने सभी 18 सेट जीते हैं जिनमें क्वॉलिफाईंग दौर के 3 और मेन ड्रॉ के 6 मैच शामिल है। 1999 के बाद यह पहला मौका है जब यूएस ओपन के फाइनल में दो युवा महिलाएं आमने सामने होंगी। साल 1999 में 17 साल की सेरेना विलियम्स और 18 साल की मार्टिना हिंगिस खिताबी मुकाबले में भिड़ी थीं। मारिया शारापोवा के बाद सबसे कम उम्र की खिलाड़ी1977 में विंबलडन में वर्जीनिया वेड के बाद ग्रैंड स्लैम ट्रॉफी जीतने वाली रादुकानू पहली ब्रिटिश महिला हैं। वह 2004 में विंबलडन में मारिया शारापोवा के 17 साल के होने के बाद से महिला खिताब का दावा करने वाली सबसे कम उम्र की खिलाड़ी भी हैं। रादुकानू और फर्नांडीज में कई समानताएं दोनों तेज और चपल हैं। वे मुश्किल शॉट को भी आसानी से दूसरे पार पहुंचाने में निपुण हैं। वे अपनी अधिक मशहूर और अनुभवी प्रतिद्वंद्वियों की परवाह नहीं करती हैं। दोनों किशोरी हैं। यूएस ओपन में गैरवरीयता प्राप्त हैं। यूएस ओपन में दर्शकों का उन्हें अपार समर्थन मिल रहा है और वे पहली बार किसी ग्रैंडस्लैम के फाइनल में पहुंची हैं।
No comments:
Post a Comment