![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/86120227/photo-86120227.jpg)
नई दिल्ली ऑस्ट्रेलिया के स्टार ने अपनी गर्लफ्रेंड ग्रेटा मैक से सगाई कर ली है। मार्श ने इसकी जानकारी सोशल मीडिया के अपने ऑफिशियल अकाउंट इंस्टाग्राम पर दी। उन्होंने इंस्टाग्राम पर अपनी मंगेतर के साथ एक सेल्फी अपलोड की है। तस्वीर में मार्श और ग्रेटा ( Engaged) के चेहरे पर बड़ी स्माइल है। दोनों ने यह सेल्फी द फार्म मारग्रेट नदी के किनारे ली है। फोटो में मार्श अपनी संगाई की रिंग दिखाते हुए नजर आ रहे हैं। मार्श के इस खुशखबरी को साझा करते ही सोशल मीडिया पर उन्हें बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है। बधाई देने वालों में ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान माइकल क्लार्क और पेसर पैट कमिंस के अलावा कई दिग्गज शामिल हैं जो कॉमेंट बॉक्स में उन्हें भविष्य के लिए शुभकामना दे रहे हैं। हाल के दिनों में मार्श के लिए निजी और पेशेवर दोनों ओर से अच्छी खबरें आ रही हैं। हाल में सगाई करने वाले मार्श को आगामी टी20 विश्व कप के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम में जगह मिली है। टी20 विश्व कप का आयोजन 17 अक्टूबर से यूएई में होगा। वेस्टइंडीज के खिलाफ हाल में संपन्न 5 मैचों की टी20 सीरीज में मार्श का प्रदर्शन शानदार रहा था। उन्होंने इस सीरीज में 3 अर्धशतक लगाए। हालांकि ऑस्ट्रेलिया को यह सीरीज 1-4 से गंवानी पड़ी थी। टी20 विश्व कप में मार्श से ऑस्ट्रेलिया को काफी उम्मीदें हैं जो बोलिंग और बैटिंग के अलावा फील्डिंग में भी अहम भूमिका निभा सकते हैं। मिशेल मार्श (Mitchell Marsh) ने ऑस्ट्रेलिया की ओर से अब तक 32 टेस्ट, 63 वनडे और 30 टी20 मैच खेले हैं। टेस्ट में मार्श के नाम 1260 रन के अलावा 42 विकेट दर्ज हैा वहीं वनडे में 1672 रन के साथ 50 विकेट चटकाए हैं। क्रिकेट के सबसे छोटे फॉर्मेट में मार्श ने 700 रन बनाने अलावा 15 विकेट चटकाए हैं।
No comments:
Post a Comment