![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/86099339/photo-86099339.jpg)
नई दिल्ली भारत और इंग्लैंड के बीच मैनचेस्टर में आज से शुरू होने वाला सीरीज का 5वां और आखिरी टेस्ट मैच रद्द कर दिया गया। पांच मैच की सीरीज में भारत 2-1 से आगे था, अगर आखिरी मुकाबला टीम इंडिया जीतती तो ओल्ड ट्रैफर्ड में पहला मैच और इंग्लैंड में तीसरी सीरीज अपने नाम कर लेती। इस टेस्ट के रद्द होने पर भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व सलामी बल्लेबाज विरेंदर सहवाग (Virender Sehwag) ने बचपन के दिनों को याद किया। वीरू ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर लिखा, ' पेंसिल... 5th टेस्ट-------। सहवाग के इस ट्वीट ने स्कूल के दिनों की याद दिला दी जब बच्चे दूसरे बच्चों से बोलते थे कि बोलो पेंसिल। जब सामने वाला बच्चा पेंसिल बोल देता था तो फिर सवाल पूछने वाला बच्चा कहता था- तेरी शादी कैंसिल। सहवाग के इस ट्वीट पर फैंस ने भी जमकर मजे लिए। एक फैन ने लिखा, ' बोलो पेंसिल बेटा, पेसिंल, मैच वाज कैंसिल।' दूसरे यूजर ने लिखा, ' ये वर्ल्ड क्लास क्रिकेटर हैं दूसरे क्लास के बच्चे।' ईसीबी ने कहा- भारत मैच रद्द होने के लिए जिम्मेदार इससे पहले ईसीबी की तरफ से बयान जारी कर कहा गया था कि भारत ने खेलने से इनकार किया है। ऐसे में उनकी टीम को हारा हुआ माना जाएगा। इस बारे में बीसीसीआई (BCCI) की तरफ से आपत्ति जताए जाने के बाद ईसीबी (ECB) ने अपने बयान की भाषा बदल दी। ईसीबी की तरफ से टेस्ट को फोरफीट की बजाय कैंसिल कर दिया। अगले साल जुलाई में होना है इंग्लैंड का दौरा अगर यह एक टेस्ट की सीरीज होगी तो भारत को इंग्लैड (India vs England 5th Test Cancelled) के खिलाफ मौजूदा सीरीज का विजेता माना जाएगा क्योंकि यह अभी 2-1 से आगे है। इसकी हालांकि अभी तक आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। इस रद्द टेस्ट मैच को अगले साल जुलाई में खेला जा सकता है जब भारत सीमित ओवरों की श्रृंखला के लिए इंग्लैंड का दौरा करेगा।
No comments:
Post a Comment