![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/86097004/photo-86097004.jpg)
नई दिल्ली गणेश चतुर्थी का पावन पर्व आज (10 सितंबर) से शुरू हो गया। देश भर में लोग 'गणति बप्पा' को अपने घर विराजमान कर रहे हैं। कभी क्रिकेट के मैदान पर गेंदबाजों की बखिया उधेड़ने वाले दिग्गज क्रिकेटर सचिन तेंडुलकर और पूर्व विस्फोटक ओपनर विरेंदर सहवाग भला इसमें पीछे क्यों रहते। सचिन का 45 सेंकेड का एक वीडियो सोशल मीडिया पर इस समय काफी वायरल हो रहा है जिसमें वह अपनी 'आयी' की देखरेख में भगवान गणेश के साथ साथ अन्य देवी देवताओं की मूर्ति को माला पहनाते हुए नजर आ रहे हैं। तेंडुलकर (Sachin ) ने वीडियो का कैप्शन लिखा, ' गणेश चतुर्थी के शुभ अवसर पर 'आयी' के मार्गदर्शन में भगवान गणेश और अन्य देवी देवताओं को फूल अर्पित कर रहा हूं।' गणपति बप्पा मोरया! हैप्पी गणेश चतुर्थी। दूसरी ओर से सहवाग (Virender Sehwag) भी 'बप्पा' की बाल रूप वाली मूर्ति की पूजा करते नजर आएक। उन्होंने बप्पा के साथ अपनी एक तस्वीर अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर पोस्ट की जिसमें वह बप्पा के सामने बैठे हुए दिखाई दे रहे हैं। सहवाग ने लिखा, ' विघ्नाहर्ता श्री गणेश सभी के जीवन में ख़ुशियों की नई शुरुआत करें। गणपति बप्पा मोरया।' सोशल मीडिया पर फैंस सचिन और सहवाग की जमकर सराहना कर रहे हैं और वह अपने कॉमेंट दे रहे हैं। गणेश चतुर्थी भगवान गणेश के जन्म का प्रतीक है, जिन्हें ज्ञान, समृद्धि और सौभाग्य के अवतार के रूप में पूजा जाता हैं। भारत में, अपने कामों में आने वाली किसी भी बाधा को दूर करने के लिए भगवान गणेश के नाम का जप करना एक आम बात है। इसी कारण से उन्हें विघ्नहर्ता भी कहा जाता है।
No comments:
Post a Comment